Homage: बैतूल। कर सलाहकार जगमोहन खंडेलवाल, सीए अजय खंडेलवाल व जिला न्यायाधीश अतुल खंडेलवाल की मां श्रीमती शांति देवी खंडेलवाल का निधन 13 अगस्त को भोपाल में हो गया। स्व.श्रीमती शांति देवी खंडेलवाल की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन आज 28 अगस्त दिन गुरुवार को बैतूल के केसर बाग, सिविल लाइंस में किया गया है।
यह सभा शाम 4 बजे प्रारंभ होगी, जिसमें परिजन, स्वजन, समाजजन एवं शहरवासी बड़ी संख्या में शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। श्रद्धांजलि सभा की सूचना शोकाकुल परिजनों की ओर से कर सलाहकार जगमोहन खंडेलवाल, सीए अजय खंडेलवाल भोपाल, जिला न्यायाधीश अतुल खंडेलवाल भोपाल, इंजीनियर शिवम, एडवोकेट अनंत एवं एडवोकेट राघव (एचसी) ने दी है।
Leave a comment