11 साल से झरबड़े परिवार कर रहा स्थापना
Immersion: बैतूल। शहर के बस स्टैण्ड पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी डेढ़ दिन के गणेश जी की स्थापना की गई। पूरे विधि विधान के साथ प्रतिमा के स्थापना के आज दूसरे दिन हवन पूजन के पश्चात शाम को प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा। रेस्टारेंट के संचालक अजाबराव झरबड़े ने बताया कि सांपना डेम के पास उनका ढाबा था और ढाबे पर शाहाकारी, मांसाहारी भोजन बनता था, लेकिन मन में विचार आया कि गणेश जी की स्थापना करना है तो कहीं पढ़ा की डेढ़ दिन के गणेश जी की भी स्थापना होती है और एक मुस्लिम परिवार भी स्थापना करता है। इसी से प्रेरणा लेकर मैंने डेढ़ दिन के गणेश जी की स्थापना करना प्रारंभ किया।
Leave a comment