Ganeshotsav: उज्जैन। गणेशोत्सव पर पटनी बाजार स्थित पंडाल इस बार खास आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहां भगवान गणेश को व्यापारी (साहूकार) के रूप में सजाया गया है। बप्पा को अब तक एक करोड़ रुपए से अधिक की ज्वेलरी पहनाई गई है और अंतिम तीन दिनों में यह श्रृंगार 3 करोड़ रुपए से अधिक के आभूषणों तक पहुंच जाएगा।
✨ व्यापारी रूप में गणपति
- भगवान गणेश नोट गिनने की मशीन, बही-खाता, तौल कांटा, लैपटॉप और कैलकुलेटर के साथ विराजमान हैं।
- सराफ यूथ फेडरेशन के 100 व्यापारियों ने मिलकर पंडाल को ज्वेलरी शॉप की तरह सजाया है।
- रविवार को शुरू हुए श्रृंगार में पहले ही दिन सोने के हार, कड़े, कान के बाले और चेन सहित एक करोड़ रुपए से ज्यादा के आभूषण अर्पित किए गए।
⏰ दर्शन का समय
- रोज शाम 6 बजे से रात 12 बजे तक भक्त सोने-चांदी से सजे गणपति के दर्शन कर सकेंगे।
- रात को शयन आरती के बाद सभी ज्वेलरी निकाल ली जाती है और विसर्जन के बाद आभूषण उनके मालिकों को लौटा दिए जाएंगे।
💰 पिछले साल का श्रृंगार
- बीते वर्ष बप्पा का 11 लाख रुपए के नोटों से श्रृंगार किया गया था।
- इस बार व्यापारी वर्ग ने सोने-चांदी के आभूषण अर्पित कर पंडाल को और भव्य बना दिया है।
🔐 सुरक्षा व्यवस्था
- पंडाल में 32 बाहरी और 2 अंदरूनी सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
- दो सशस्त्र सुरक्षाकर्मी चौबीसों घंटे तैनात हैं।
- पुलिस बल की अतिरिक्त सुरक्षा की भी मांग की गई है।
🙏 ‘भगवान समझें व्यापारी की परेशानी’
फेडरेशन अध्यक्ष प्रशांत सोनी ने बताया कि भगवान को साहूकार का रूप इसलिए दिया गया है ताकि वे भी समझ सकें कि टैरिफ और सोने के दाम में रोज हो रहे उतार-चढ़ाव से व्यापारियों को कितनी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं।
साभार…
Leave a comment