Land worship: भोपाल/मुरैना। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को मुरैना जिले के पिपरसेवा में जीएचटू सोलर लिमिटेड की हाईड्रोजन निर्माण इकाई का भूमि-पूजन किया। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर भी मौजूद रहे। सीएम ने कहा कि यह परियोजना नई औद्योगिक क्रांति, नई ऊर्जा क्रांति और नए मध्यप्रदेश की नींव रखेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि चंबल की भूमि अब केवल उपजाऊ और कृषि प्रधान ही नहीं, बल्कि उद्योग और ग्रीन एनर्जी का नया केंद्र बन रही है। कभी बीहड़ों के लिए पहचाने जाने वाले मुरैना की गजक आज वैश्विक स्तर पर ट्रेंड कर रही है और अब यह जिला औद्योगिक हब के रूप में भी उभर रहा है।
🚀 ग्रीन हाइड्रोजन से जुड़ेगा भारत
इस इकाई में कोरिया और ब्रिटेन की अग्रणी कंपनियां तकनीकी सहयोग कर रही हैं। सात एकड़ में बन रही यह परियोजना ग्रीन हाइड्रोजन और बैटरी एनर्जी स्टोरेज जैसी अत्याधुनिक तकनीकों को देश से जोड़ेगी।
- परियोजना से लगभग 500 युवाओं को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा।
- अनेक अप्रत्यक्ष रोजगार अवसर भी सृजित होंगे।
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर भारत आज जी20, फ्री ट्रेड एग्रीमेंट और वैश्विक कॉरिडोर जैसी योजनाओं में मार्गदर्शक राष्ट्र बनकर उभर रहा है। भारत वर्तमान में विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और तेजी से तीसरे स्थान की ओर बढ़ रहा है।
🏭 ग्वालियर-चंबल: उद्योग और नवाचार का नया केंद्र
मुख्यमंत्री ने बताया कि ग्वालियर-चंबल क्षेत्र अब इतिहास और संस्कृति के साथ निवेश और नवाचार का भी केंद्र बन रहा है।
- अप्रैल 2024 से अब तक 220 इकाइयों को भूमि आवंटित, 12,500 करोड़ रु. का निवेश प्रस्तावित।
- इससे 21 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार मिलेगा।
- ग्वालियर में रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव में 3,500 करोड़ रु. के निवेश प्रस्ताव मिले।
- सीतापुर में फुटवियर एंड एक्सेसरीज क्लस्टर पर 300 करोड़ रु. का निवेश, 1200 रोजगार की संभावना।
- मालनपुर में एलेक्ज़र इंडस्ट्रीज ने 1500 करोड़ रु. का निवेश किया।
- गौतम सोलर 4000 करोड़ रु. की लागत से सोलर सेल निर्माण इकाई स्थापित कर रही है।
🌾 किसानों के लिए नई पहल
सीएम ने कहा कि राज्य सरकार किसानों को उनके उत्पादों का उचित मूल्य दिलाने और कृषि आधारित उद्योगों को प्रोत्साहन देने के लिए प्रतिबद्ध है। शीघ्र ही किसानों के लिए बड़ा आयोजन किया जाएगा। दुग्ध उत्पादन बढ़ाने और दुग्ध उत्पादों की राष्ट्रीय स्तर पर ब्रांडिंग-मार्केटिंग के प्रयास भी जारी हैं।
साभार…
Leave a comment