फूड एण्ड सेफ्टी अफसर से की शिकायत
Complaint: शहडोल(ई-न्यूज)। नामी कंपनी डोमिनोज के पिज्जा में 6 रेंगते हुए काकरोच दिखाई देने से हडक़म्प मच गया है। पीडि़त ने इसकी शिकायत फूड एण्ड सेफ्टी अफसर से की है। शिकायत के बाद स्टोर के कर्मचारी ने अपनी गलती मान ली है।
दूसरा पिज्जा देने की पेशकश
जानकारी के अनुसार शहडोल सीएसपी महेंद्र सिंह के बेटे बृजेंद्र सिंह ने सोमवार रात डोमिनोज पिज्जा और कुछ अन्य खाने का सामान ऑनलाइन ऑर्डर किया था। कुछ समय बाद डिलीवरी बॉय ने उनके घर सामान पहुंचा दिया। बृजेंद्र सिंह ने बताया कि जब पिज्जा का बॉक्स खोला, तो उसमें 6 से ज्यादा कॉकरोच रेंगते हुए मिले। इस घटना के बाद बृजेंद्र तुरंत डोमिनोज स्टोर पहुंचे। उन्होंने पिज्जा और कॉकरोच दिखाए तो वहां मौजूद कर्मचारियों ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए पैसे वापस करने और दूसरा पिज्जा देने की पेशकश की। हालांकि, बृजेंद्र ने दोनों ऑफर ठुकरा दिए।

फूड सेफ्टी अफसर से की शिकायत
बृजेंद्र रात होने के कारण अधिकारियों से तत्काल शिकायत नहीं कर पाए। उन्होंने मंगलवार सुबह फूड एंड सेफ्टी अफसर से फोन पर संपर्क कर मामले की शिकायत दर्ज कराई। मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश मिश्रा ने कहा कि उन्हें मामले की जानकारी मिल गई है। उन्होंने युवक से लिखित शिकायत मांगी है और जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है। साभार…
Leave a comment