शादी के फंक्शन में ट्राई करें नेट साड़ी, इस डिजाइन को देखें आपका लुक परफेक्ट लगेगा। स्टाइलिश दिखने के लिए हम अपने लुक को बेहद खास बनाना चाहते हैं। जब हम ट्रेडिशनल लुक की बात करते हैं तो हम ज्यादातर उनका साड़ी लुक पहनना पसंद करते हैं। मॉडर्न लुक की बात करें तो आजकल एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह का साड़ी लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है। तो आज हम आपको उनकी कुछ स्टाइलिश साड़ियां दिखाने जा रहे हैं जो बेहद खूबसूरत हैं आइए डालते हैं उन पर एक नजर,
नेट साड़ी डिज़ाइन –
मार्केट में शीयर साड़ी का ट्रेंड एक बार फिर काफी नजर आ रहा है। इस हैवी वर्क वाली साड़ी को तरुण ताहिलियानी ने डिजाइन किया है। इस तरह की इंग्लिश कलर की साड़ी आपको बाजार में लगभग 3500 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।
आपके लुक में लगा देंगे चार चांद लगाएंगे देखिए , ये लेटेस्ट नेट साड़ी के डिजाइन

Read also :- आपके लुक में लगा देंगे चार चांद लगाएंगे देखिए , ये लेटेस्ट इयररिंग्स के डिजाइन
सिल्क साड़ी डिज़ाइन –
सिल्क साड़ी एक सदाबहार फैशन ट्रेंड है। इस खूबसूरत साड़ी को डिजाइनर ब्रांड रॉ मैंगो ने डिजाइन किया है। इस तरह की साड़ी के साथ आप बाल भी बना सकती हैं और गजरा भी लगा सकती हैं। इस तरह की साड़ी आप बाजार से लगभग 3000 रुपये में आसानी से खरीद सकती हैं।
प्लेन साड़ी डिज़ाइन –
मॉडर्न लुक पाने के लिए सिंपल सिंपल डिजाइन बेस्ट हैं। चमकीले बैंगनी रंग की इस खूबसूरत साड़ी को डिजाइनर ब्रांड एकाया ने डिजाइन किया है। इस तरह की साड़ी आप बाजार से लगभग 1500 रुपये में आसानी से खरीद सकती हैं।
Read also :- डिफरेंट लुक लेना चाहती है तो ट्राई करें यह मांग टिका डिजाइन, लगेगा आपका लुक बेहद शानदार
Leave a comment