Controversy: बैतूल। कोतवाली थाना क्षेत्र के नंदीखेड़ा गांव में बुधवार देर रात 35 वर्षीय युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया। पत्नी से विवाद के बाद रामरतन पिता विराम परते (35) ने अपनी बाइक से पेट्रोल निकालकर खुद पर डाल लिया और आग लगा ली। इस हादसे में वह करीब 70 फीसदी तक झुलस गया। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल से भोपाल रेफर किया गया है।
शराब की लत बनी विवाद की वजह
जानकारी के अनुसार, रामरतन अक्सर शराब के नशे में पत्नी से विवाद करता था। बुधवार रात झगड़े के बाद गुस्से में उसने घर में खड़ी बाइक से पेट्रोल निकालकर खुद पर छिड़क लिया और लाइटर से आग लगा ली। परिजन कुछ समझ पाते उससे पहले ही वह लपटों में घिर गया।
बयान में खुदकुशी की बात कबूली
टीआई रविकांत डहरिया ने बताया कि जिला अस्पताल में रामरतन के बयान दर्ज किए गए हैं, जिसमें उसने खुद ही पेट्रोल डालकर आग लगाने की बात स्वीकारी। वहीं, पत्नी ने भी बयान में झगड़े के बाद आत्मदाह की कोशिश की पुष्टि की है।
Leave a comment