सोनी टीवी पर आज साढ़े 9 बजे दिखेगा सीआईडी सीरियल
Betul news: बैतूल। वर्तमान में कुटुम्ब न्यायालय बैतूल में उपप्रशासनिक अधिकारी के रूप में पदस्थ बसंत शाक्य की स्क्रिप्ट पर देश के प्रसिद्ध और चर्चित सीरियल सीआईडी का आज का एपिसोड बनाया गया है।
श्री शाक्य ने बैतूलवाणी को बताया कि वे लंबे समय से शासकीय सेवा के साथ-साथ लेखन का कार्य भी करते हैं। उन्होंने सीआईडी सीरियल के लिए 10 स्क्रिप्ट बनाकर भेजी थी जिसमें से एक स्क्रिप्ट का चयन किया गया है और इसी पर आज प्रसारित होने वाला सीरियल बेस्ड है। आज 13 सितम्बर को रात साढ़े 9 बजे सोनी टीवी पर यह सीरियल प्रसारित होगा।
Leave a comment