Accident: लखनऊ – लखनऊ एयरपोर्ट से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट (6E-2111) को टेकऑफ से ठीक पहले पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोक दिया। विमान में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की सांसद पत्नी डिंपल यादव समेत 151 यात्री सवार थे।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह 11:10 बजे विमान रनवे पर टेकऑफ की गति पकड़ चुका था, तभी इंजन को पर्याप्त थ्रस्ट न मिलने की समस्या सामने आई। अचानक हुई इस तकनीकी गड़बड़ी के बाद पायलट ने तुरंत ATC को “अबेंडिंग टेकऑफ” की सूचना दी और आपातकालीन ब्रेक लगाकर विमान रोक दिया।
यात्रियों ने बताया कि विमान पूरी रफ्तार में था, तभी तेज आवाज़ सुनाई दी और झटका महसूस हुआ। एक यात्री ने कहा – “भगवान ने बचा लिया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।”
घटना के बाद विमान को टैक्सी-वे से लौटाकर बे संख्या-07 पर खड़ा कर दिया गया। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालकर दूसरी फ्लाइट से दिल्ली रवाना किया गया।
इंडिगो का बयान
एयरलाइन ने बयान जारी कर कहा – “तकनीकी कारणों से टेकऑफ रोकना पड़ा। यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।” हालांकि, कंपनी ने तकनीकी गड़बड़ी की विस्तृत जानकारी साझा नहीं की।
जांच के आदेश
एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने घटना की रिपोर्ट मांगी है। टेकऑफ के दौरान इंजन में थ्रस्ट की कमी को गंभीर तकनीकी खामी माना जाता है।
विशेषज्ञों का कहना है कि पायलट का समय पर लिया गया निर्णय एक बड़ी दुर्घटना को टाल गया। एविएशन नियमों के अनुसार, किसी भी असामान्य स्थिति में टेकऑफ रद्द करना और “अबेंडिंग टेकऑफ” की सूचना देना पायलट की जिम्मेदारी होती है।
साभार…
Leave a comment