Announcement: भोपाल। इंजीनियर-डे के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की कि मध्य प्रदेश में जल्द ही इंजीनियरिंग ट्रेनिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट की स्थापना की जाएगी, जहाँ इंजीनियरों को नई तकनीक और शोध के साथ प्रशिक्षित कर दक्ष बनाया जाएगा। यह घोषणा उन्होंने सोमवार को कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में की।
इंजीनियरों को राज्य में ही मिलेगी ट्रेनिंग
सीएम ने कहा कि अब तक मप्र के इंजीनियर ट्रेनिंग और रिसर्च के लिए राज्य से बाहर जाते हैं, लेकिन जल्द ही ऐसा इंस्टीट्यूट बनाया जाएगा कि दूसरे राज्यों से भी इंजीनियर यहां सीखने आएंगे। उन्होंने अभियंताओं को समाज की सृजन शक्ति बताते हुए कहा कि वैज्ञानिक शोध करते हैं, लेकिन आम जनता तक उसका लाभ पहुँचाने का काम इंजीनियर ही करते हैं।
पुरस्कारों से नवाजे गए अभियंता और कॉन्ट्रैक्टर
कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले इंजीनियरों और कॉन्ट्रैक्टरों को सम्मानित किया गया।
- विश्वेश्वरैया पुरस्कार : सुनील कौरव, प्रीति यादव, प्रमेश कोरी, संजीव कालरा, भुवना जोशी, राजीव श्रीवास्तव, दीपक शर्मा, विक्रम सोनी।
- विश्वकर्मा पुरस्कार : NCC लिमिटेड हैदराबाद, नाविक कंस्ट्रक्शन भोपाल, आरके जैन इन्फ्रास्ट्रक्चर ग्वालियर, हरगोविंद गुप्ता।
- रानी दुर्गावती पर्यावरण पुरस्कार : दीपक पांडे।
ईको-फ्रेंडली इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर
लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि विभाग ईको-फ्रेंडली इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर रहा है। गड़बड़ी रोकने के लिए ठेकेदारों पर सख्ती की जा रही है, लेकिन साथ ही अच्छे काम करने वालों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया जाएगा।
नई तकनीक और ऐप्स से पारदर्शिता
कार्यक्रम में लोक निर्माण प्रबंधन प्रणाली और लोक ट्रेनिंग मोबाइल एप की शुरुआत की गई। इनसे प्लानिंग से लेकर भुगतान तक की प्रक्रिया आसान और पारदर्शी होगी।
- ऐप की मदद से इंजीनियर जीआईएस मैपिंग कर सकेंगे।
- पीएम गति शक्ति पोर्टल पर विभाग की सभी संपत्तियों का रिकॉर्ड उपलब्ध कराया जाएगा।
- मासिक न्यूजलेटर में विभागीय उपलब्धियाँ और नवाचार प्रकाशित किए जाएंगे।
“आप केवल निर्माण नहीं, लोगों को जोड़ते हैं”
लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव सुखवीर सिंह ने कहा कि अभियंता सिर्फ सड़क और पुल नहीं बनाते, बल्कि दो गाँवों और उनकी भावनाओं को भी जोड़ते हैं। उन्होंने कहा कि भारत ने पिछले दशक में डिजिटल, रेलवे और पोर्ट सहित इंफ्रास्ट्रक्चर के हर क्षेत्र में बड़ी प्रगति की है, और अभियंताओं का योगदान इसमें अहम है।
साभार…
Leave a comment