मोबाइल और ब्रांडेड कपड़े होंगे महंगे
GST: जबलपुर: 22 सितंबर से जीएसटी की नई दरें लागू होने जा रही हैं। जीएसटी काउंसिल द्वारा हाल ही में की गई दरों में कटौती का असर आम उपभोक्ताओं पर सीधा पड़ेगा। कई खाद्य और कृषि संबंधी सामान सस्ते होंगे, जबकि कुछ प्रोडक्ट जैसे मोबाइल फोन और महंगे ब्रांडेड कपड़े अब ज्यादा महंगे मिलेंगे।
पैक्ड पनीर, मक्खन और दही होंगे सस्ते
नई दरों के मुताबिक, पैक्ड पनीर, मक्खन और दही पर जीएसटी पूरी तरह हटा दी गई है। अब इनके दामों में 5% तक की कमी देखने को मिलेगी। वहीं, टेट्रा पैक दूध पर भी जीएसटी घटाई गई है, जिससे दाम 1–2 रुपये तक कम हो सकते हैं।
आइसक्रीम 13% तक सस्ती
खाद्य पदार्थों में सबसे बड़ा बदलाव आइसक्रीम पर है। पहले इस पर 18% जीएसटी था, जिसे घटाकर 5% कर दिया गया है। यानी आइसक्रीम अब 13% सस्ती हो जाएगी।
किसानों को बड़ा फायदा
खेती के सामान पर भी जीएसटी घटाई गई है। उदाहरण के तौर पर, ट्रैक्टर टायर पर जीएसटी 18% से घटाकर 5% कर दी गई है। इसका सीधा फायदा किसानों को होगा। 42,000 रुपये का टायर अब करीब 37,000 रुपये में उपलब्ध होगा।
एमआरपी पर टकराव
बाजार में पुराने एमआरपी वाले सामान बिक रहे हैं, जिन पर पुरानी जीएसटी दरें अंकित हैं। ऐसे में उपभोक्ताओं को खुद सतर्क रहना होगा और नई दरों के हिसाब से दुकानदार से कीमत पर बातचीत करनी होगी।
शिकायत का कोई सिस्टम नहीं
उपभोक्ताओं को सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि जीएसटी का एंटी-प्रॉफिटियरिंग पोर्टल 31 मार्च से बंद है। पहले इस पोर्टल के जरिए शिकायत दर्ज कराई जा सकती थी, अगर व्यापारी घटे हुए जीएसटी का फायदा ग्राहक को नहीं देते। अब ऐसा कोई फोरम मौजूद नहीं है।
मोबाइल और ब्रांडेड कपड़े होंगे महंगे
जहां कई सामान सस्ते हो रहे हैं, वहीं मोबाइल फोन और 1000 रुपये से ज्यादा कीमत वाले ब्रांडेड कपड़े महंगे हो जाएंगे। इन पर जीएसटी 12% से बढ़ाकर 18% कर दी गई है।
बाजार पर असर
विशेषज्ञों का मानना है कि भले ही सरकार को टैक्स कलेक्शन में कमी दिखे, लेकिन दरें घटने से बिक्री बढ़ेगी। बिक्री बढ़ने से उत्पादन में वृद्धि होगी और इससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
साभार…
Leave a comment