चिचोली जनपद विवाद अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना
बैतूल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन के अवसर पर पूरे जिले में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कई सेवा कार्य किए। वहीं प्रधानमंत्री की प्रेरणा से स्वच्छता अभियान पर विशेष जोर दिया गया। इसी कड़ी में कल चिचोली में भी भाजपा नेता सक्रिय रहे और भाजपा के प्रमुख पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ताओं ने विभिन्न स्थानों पर सेवा कार्य किए।
देखे वीडियो
जब भाजपा नेता जनपद पंचायत परिसर में महापुरूषों को माल्यार्पण करने पहुंचे तो वहां गंदगी देखकर भड़क गए और इसको लेकर उनकी सीईओ प्रतिभा जैन से बहस हो गई। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि इस मामले में दोनों पक्षों की बैठक में गलत फहमी दूर होने की बात भी सामने आ रही है।
वायरल वीडियो में विवाद आया सामने
1 मिनट 40 सेकंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जनपद पंचायत चिचोली की सीईओ प्रतिभा जैन आक्रोशित होकर बोलते नजर आ रही हैं कि जनपद परिसर का कचरा अगर नगर परिषद नहीं उठा पा रही है तो यहां कार्यक्रम करने का अधिकार सिर्फ जनपद पंचायत का है। जब भाजपा नेता बोले कि यह गलत बात है तो सीईओ ने बोला कि यह गलत बात नहीं है और यह भी बोला कि उनकी टेबल पर थूक दिया गया है। उन्होंने यह भी बोला कि सरकारी कार्यालय और महिला कर्मचारियों के साथ यह बर्ताव हो रहा है जो ठीक नहीं है। दूसरी महिला कर्मचारियों ने सीईओ को अंदर ले जाने का प्रयास किया इसी दौरान किसी भाजपा नेता ने उनको हटवाने की बात कही जिससे वे फिर नाराज हो गई और उन्होंने बोला कि यहां कौन रहना चाहता है। यहां पर काम कराने के लिए दबाव बनाया जाता है।
महिला अधिकारी की दिखी दबंगाई
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि जब जनपद सीईओ प्रतिभा जैन और क्षेत्र के भाजपा के दिग्गज नेताओं के बीच बहस चल रही थी उस समय भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल सिंह कुशवाह, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती वर्षा मालवीय, भाजपा मंडल अध्यक्ष अमन आवलेकर एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता शंकर चढ़ोकार, शुभम सोनी, आशुतोष मालवीय, नाना राठौर, अमनसिंह कुशवाह, संजय आवलेकर सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। और सभी एक साथ बोल रहे थे। इसके बावजूद जनपद सीईओ भी पूरी क्षमता से बहस करती हुई दिखाई दी।
इनका कहना…
इस मामले में आगे क्या हुआ मुझे नहीं मालूम, कल मैं रक्तदान शिविर में उपस्थित था।
अमन आवलेकर, भाजपा मंडल अध्यक्ष, चिचोली
दोनों पक्षों में बैठकर बात हो गई है जो गलतफहमियां थी वो दूर हो गई है। और दोनों पक्षों ने यह भी बात रखी कि आगे से घटना की पुनर्रावृत्ति नहीं होगी।
प्रतिभा जैन, सीईओ, जनपद, चिचोली
Leave a comment