Increase: बांका। अगर आपने अब तक अपने आधार कार्ड में सुधार नहीं कराया है तो 1 अक्टूबर 2025 से पहले यह काम जरूर कर लें। UIDAI ने आधार कार्ड अपडेट की फीस बढ़ा दी है, जिससे सामान्य सुधार और बायोमेट्रिक अपडेट दोनों महंगे हो जाएंगे।
नए शुल्क (1 अक्टूबर 2025 से लागू)
- सामान्य सुधार (नाम, पता आदि) – 75 रुपये (पहले 50 रुपये)
- बायोमेट्रिक अपडेट (फिंगरप्रिंट, आइरिस, फोटो) – 125 रुपये (पहले 100 रुपये)
- 7 से 17 वर्ष तक के बच्चों का बायोमेट्रिक अपडेट – 125 रुपये
- नया आधार कार्ड बनवाना – निःशुल्क
शुल्क का ऐतिहासिक रुझान
- सामान्य सुधार – 15 → 30 → 50 → 75 रुपये
- बायोमेट्रिक अपडेट – 30 → 50 → 100 → 125 रुपये
आम जनता पर असर
आधार कार्ड अब सरकारी योजनाओं, बैंकिंग सेवाओं, राशन कार्ड और मोबाइल सिम जैसी कई जरूरी सेवाओं से जुड़ा है। नाम, पता या अन्य जानकारी अपडेट कराना अनिवार्य है। फीस बढ़ने से ग्रामीण और छोटे कस्बों में रहने वाले लोगों पर आर्थिक दबाव बढ़ सकता है।
साभार…
Leave a comment