रोजगार सहायक ने जिंदा महिला को रिकार्ड में कर दिया मृत
Betul News: बैतूल। आठनेर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत मानी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसमें एक जिंदा महिला को सरकारी दस्तावेज में मृत बता दिया गया है। रोजगार सहायक की इस गंभीर लापरवाही के कारण पीड़िता शासकीय योजनाओं से वंचित हो रही है। इस मामले के सामने आने के बाद जनपद पंचायत आठनेर की सीईओ ने ग्राम रोजगार सहायक को नोटिस जारी किया है।
ये है मामला
जनपद पंचायत आठनेर की सीईओ आस्था जैन ने ग्राम पंचायत मानी के ग्राम रोजगार सहायक भीमराव उइके को नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में बताया गया है कि श्रीमती कांता बाई द्वारा अपने पति की मृत्यु के बाद पेंशन प्रकरण आपको ग्राम पंचायत में प्रस्तुत किया गया था जिसमें आपके द्वारा पति सुखदेव को मृत करने के बजाए उनकी पत्नी श्रीमती कांता बाई को ही मृत कर दिया है। उनकी समग्र आईडी में नाम भी डिलिट कर दिया गया है। यह प्रकरण आपके द्वारा छिपाया गया। नोटिस में उन्हें तीन दिन का समय उपस्थित होकर जवाब देने के लिए दिया गया है।
2023 में हुई थी पति की मौत
सरकारी दस्तावेज में मृत हुई श्रीमती कांताबाई ने बताया कि उनके पति सुखदेव कुमरे की मौत 15 मार्च 2023 को हुई थी और उनकी मौत के बाद विधवा पेंशन के लिए ग्राम पंचायत में आवेदन दिया गया था। लेकिन बाद में पता चला कि समग्र आईडी से उनका नाम गायब हो गया। इसकी जानकारी लेने जब कार्यालय गए तो पता चला कि सरकारी दस्तावेजों में उनको मृत घोषित कर दिया है। ग्राम रोजगार सहायक की इस गंभीर लापरवाही से उन्हें विधवा पेंशन सहित अन्य शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जबकि कांताबाई पूरी तरह स्वस्थ और जीवित हैं।
रोजगार सहायक को कारण बताओ नोटिस जारी
कांता बाई ने शिकायत करते हुए जनपद सीईओ से कहा कि मैडम, अब तो मुझे जिंदा कर दो। मामला सामने आते ही जनपद पंचायत सीईओ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक भीमराव उइके को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और तीन दिन में जवाब मांगा है। सीईओ का कहना है कि लापरवाही अत्यंत गंभीर है, क्योंकि कांता बाई का नाम सरकारी योजनाओं में मृतक लाभार्थी के रूप में दर्ज कर दिया गया था। इसके चलते उन्हें विधवा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास सहित अन्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही थीं। ग्रामीणों ने बताया कि यह गड़बड़ी पंचायत की लापरवाही का नतीजा है। अब प्रशासन ने रिकॉर्ड सुधारने और कांता बाई को जीवित घोषित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
Leave a comment