Shift: नई दिल्ली। आज यानी 1 अक्टूबर 2025 से देशभर में कई अहम बदलाव लागू हो गए हैं। इनमें रेलवे टिकट बुकिंग नियमों से लेकर UPI पेमेंट, गैस सिलेंडर के दाम, डाक विभाग की स्पीड पोस्ट सर्विस और NPS निवेश नियम शामिल हैं। इनका सीधा असर आम लोगों की जेब और जीवनशैली पर पड़ेगा।
1. जनरल रिजर्वेशन टिकट पर आधार जरूरी
IRCTC वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर जनरल टिकट खुलने के शुरुआती 15 मिनट में अब आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य होगा। इसके बाद बिना आधार के भी टिकट बुक किए जा सकेंगे। रेलवे का दावा है कि इससे टिकटों की कालाबाजारी रुकेगी और आम यात्रियों को फायदा मिलेगा।
2. UPI में पैसे मांगने की रिक्वेस्ट बंद
NPCI ने आज से P2P कलेक्ट रिक्वेस्ट सुविधा पूरी तरह बंद कर दी है। अब कोई भी व्यक्ति किसी से पैसे मांगने की UPI रिक्वेस्ट नहीं भेज पाएगा। हालांकि व्यापारी और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पहले की तरह पेमेंट रिक्वेस्ट भेज सकेंगे। यह कदम UPI फ्रॉड रोकने के लिए उठाया गया है।
3. कॉमर्शियल गैस सिलेंडर महंगा
19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। दिल्ली में इसका दाम ₹15.50 बढ़कर ₹1595.50 हो गया है, जबकि कोलकाता में यह ₹16.50 बढ़कर ₹1700.50 हो गया है। इस बढ़ोतरी का सीधा असर होटल-रेस्टोरेंट और फूड इंडस्ट्री पर पड़ेगा।
4. स्पीड पोस्ट सर्विस महंगी और हाईटेक
इंडिया पोस्ट ने स्पीड पोस्ट में नए चार्ज लागू किए हैं। अब डिलीवरी तभी पूरी होगी जब रिसीवर OTP कन्फर्म करेगा। OTP बेस्ड डिलीवरी पर ₹5 + GST अतिरिक्त देना होगा। वहीं, छात्रों को 10% और बल्क ग्राहकों को 5% की छूट भी दी जाएगी। साथ ही डिलीवरी का स्टेटस SMS से रियल-टाइम मिलेगा।
5. NPS में 100% इक्विटी निवेश की सुविधा
NPS (नेशनल पेंशन सिस्टम) में नॉन-गवर्नमेंट सब्सक्राइबर्स अब अपनी पूरी रकम शेयर बाजार में लगा सकेंगे। पहले यह सीमा 75% थी। नया नियम निवेशकों को ज्यादा रिटर्न के साथ रिटायरमेंट तक बड़ा फंड बनाने का मौका देगा।
साभार…
Leave a comment