Advisory: नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की वैल्यूएशन इतिहास में पहली बार लगातार दो साल घट गई है। D&P एडवाइजरी की रिपोर्ट के अनुसार, यह गिरावट मुख्य रूप से मीडिया राइट्स की कम प्रतिस्पर्धा और रियल-मनी गेमिंग स्पॉन्सरशिप पर सरकारी प्रतिबंध की वजह से आई है। इससे क्रिकेट के सबसे बड़े ब्रांड की मार्केट वैल्यू में सुस्ती देखी जा रही है।
वहीं दूसरी ओर, सोने के दामों में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट सोना ₹562 बढ़कर ₹1,26,714 के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया। अक्टूबर के पहले 15 दिनों में ही सोना ₹10,000 से ज्यादा महंगा हुआ है। इस साल की शुरुआत से अब तक इसकी कीमत लगभग ₹50,000 बढ़ चुकी है।
RPG ग्रुप के चेयरमैन हर्ष गोयनका ने इसे लेकर दिलचस्प तुलना की है—उन्होंने कहा कि 1990 में 1 किलो सोने की कीमत एक मारुति 800 के बराबर थी, जबकि 2025 में यह लैंड रोवर जैसी लग्जरी कार के समान हो गई है।
उधर, चांदी के दाम भी इतिहास की ऊंचाई पर पहुंच चुके हैं। इस साल चांदी दोगुने से ज्यादा बढ़कर ₹1.75 लाख प्रति किलो हो गई है, जो सोने से 37% अधिक रिटर्न दे रही है।
बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, औद्योगिक मांग और निवेशकों की सुरक्षित संपत्ति की तलाश ने चांदी की चमक और बढ़ा दी है।
साभार…
Leave a comment