गृह विभाग के नोटिफिकेशन के बाद पुलिस को करनी और निगरानी
Sensitive: भोपाल(ई-न्यूज)। मध्यप्रदेश के 23 जिलों के 63 थानों के 88 क्षेत्रों में एससी, एसटी के लिए संवेदनशील माने गए हैं। इसको लेकर गृह विभाग ने नोटिफिकेशन जारी किया है। अब पुलिस को इन थानो में अतिरिक्त निगरानी करनी होगी। इन इलाकों में इन वर्गों पर अत्याचार की घटनाओं की संभावना अधिक पाई गई है। गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर संबंधित पुलिस थानों को कानून का सख्ती से पालन करने और विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। अब जिला व पुलिस प्रशासन इन क्षेत्रों में अतिरिक्त अलर्ट पर रहेगा।
आइडेंटिफाई एरिया के रूप में किया चिह्नित
गृह विभाग ने यह कदम केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत उठाया है। विभाग की सचिव कृष्णावेणी देसावतु ने नोटिफिकेशन जारी कर संवेदनशील घोषित इलाकों की सूची जारी की। अधिसूचना में कहा गया है कि इन थानों के अंतर्गत आने वाले इलाकों को आइडेंटिफाई एरिया के रूप में चिह्नित किया गया है। सरकार ने कहा है कि जिन थानों के इलाके संवेदनशील घोषित किए गए हैं, वहां की पुलिस कानून-व्यवस्था बनाए रखे और एससी-एसटी वर्ग पर होने वाले अत्याचार को रोके। इन क्षेत्रों में सुरक्षा के लिए खास गश्त और निगरानी की जाए। अगर कोई घटना होती है तो तुरंत कार्रवाई हो।
इन थानों पर रहेगी खास निगरानी
सरकार ने 23 जिलों के 63 थाना क्षेत्रों को संवेदनशील मानते हुए वहां विशेष निगरानी के निर्देश दिए हैं।
मंडला – कोतवाली, बालाघाट – कोसमी, भरवेली, विदिशा – कोतवाली, शहर बासौदा, सिविल लाइन, धार – कोतवाली, खंडवा – पदम नगर, मांधाता, पंधाना, इंदौर – सिमरोल, मुरैना – कोतलानी, स्टेशन रोड, सिविल लाइन, बामनोर, भिंड – देहात, देवास – औद्योगिक क्षेत्र, पिपलावा, शाजापुर – शुजालपुर सिटी, शुजालपुर मंडी, मंदसौर – वायडी नगर, नर्मदापुरम – देहात, इटारसी, कोतवाली, पिपरिया, शिवपुर, बैतूल – सारणी, आमला, रायसेन – औबेदुल्लागंज, जबलपुर – गोराबाजार, गुना – कोतवाली, कैंट, विजयपुर, आरोन, मधुसूदनगढ़, शिवपुरी – फिजिकल, सिरसोद, दिनारा, आमोला, इंमदौर, भौंती, अशोकनगर – कोतवाली, देहार, बहादुरपुर, ग्वालियर – जनकगंज, झांसी रोड, विश्वविद्यालय, ठाठीपुर, बहोड़ापुर, ग्वालियर, डबरा, सागर – कैंट, बहेरिया, बंडा, राहतगढ़, दमोह – कोतवाली, छतरपुर – सिविल लाइन, लवकुशनगर, जुझारपुर, टीकमगढ़ – कोतवाली शामिल है।
साभार…
Leave a comment