सरकार ने जारी की रिपोर्ट, जांच प्रणाली को अपग्रेड करने की तैयारी
Failed the test: नई दिल्ली। देश में दवाइयों की क्वालिटी को लेकर सरकार ने चौंकाने वाली जानकारी दी है। सितंबर 2025 में की गई जांच में 112 दवाओं के सैंपल्स क्वालिटी टेस्ट में फेल पाए गए। इनमें से 52 सैंपल्स की जांच सेंट्रल ड्रग्स लैब ने की, जबकि 60 सैंपल्स को स्टेट लैब्स ने नॉट ऑफ स्टैंडर्ड क्वालिटी (NSQ) यानी मानक से कम क्वालिटी का बताया। वहीं, छत्तीसगढ़ में एक दवा का सैंपल नकली भी मिला। यह रिपोर्ट स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की है।
एक अधिकारी के मुताबिक, हर महीने देशभर से दवाओं के सैंपल्स लेकर उनकी जांच की जाती है। सितंबर में जिन सैंपल्स की जांच हुई, उनमें 112 दवाइयां एक या एक से अधिक क्वालिटी पैरामीटर्स में फेल हो गईं। इनमें किसी दवा में असर करने वाला तत्व कम पाया गया, तो किसी में अन्य तकनीकी कमी।
अधिकारियों ने बताया कि यह समस्या केवल उन बैचों तक सीमित है जिनकी जांच की गई है। इसका मतलब यह नहीं है कि कंपनी की बाकी दवाइयां भी खराब हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि बाजार में उपलब्ध अन्य दवाओं पर इसका कोई असर नहीं है।
हालांकि, कई नामी दवा कंपनियों के उत्पाद भी इस सूची में शामिल हैं।
जहरीले सिरप के बाद सख्त हुई जांच
बीते दो महीनों में मध्यप्रदेश में जहरीले सिरप से 26 बच्चों की मौत हो चुकी है। इसके बाद कई राज्यों ने तीन कफ सिरप की बिक्री पर रोक लगा दी थी। इस घटना के बाद सरकार ने देशभर में दवाओं की क्वालिटी की निगरानी और जांच को और सख्त किया है। स्वास्थ्य मंत्रालय दवा परीक्षण प्रणाली को अपग्रेड करने का प्रस्ताव भी तैयार कर रहा है।
छत्तीसगढ़ में मिली नकली दवा
छत्तीसगढ़ में जो नकली दवा मिली, वह ऐसी कंपनी ने तैयार की थी जिसके पास कोई वैध लाइसेंस नहीं था। कंपनी ने किसी दूसरी कंपनी का ब्रांड नाम इस्तेमाल कर दवा बाजार में उतार दी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
दवा जांच प्रक्रिया
केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) हर महीने दवाओं के सैंपल्स की जांच करता है। जो दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल या नकली पाई जाती हैं, उनकी सूची CDSCO की वेबसाइट पर सार्वजनिक की जाती है। सितंबर में जारी रिपोर्ट में 112 NSQ सैंपल्स और एक नकली दवा का विवरण शामिल है।
सावधानी बरतें
- बैच नंबर और मैन्युफैक्चरिंग डेट जरूर जांचें।
- CDSCO वेबसाइट पर NSQ दवाओं की लिस्ट देखें।
- केवल लाइसेंस प्राप्त मेडिकल स्टोर से ही दवा खरीदें।
- दवा की क्वालिटी पर संदेह हो तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।
- साभार….
Leave a comment