Online counselling: जबलपुर। वेटरनरी विश्वविद्यालय के जबलपुर, महू और रीवा कॉलेजों में बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंस (B.V.Sc.) और बैचलर ऑफ फिशरी साइंस (B.F.Sc.) की 70 से ज्यादा सीटें अब भी खाली हैं, जबकि इन सीटों को भरने के लिए चार बार ऑनलाइन काउंसलिंग हो चुकी है।
दरअसल, नीट में सफल विद्यार्थियों ने शुरुआती दो काउंसलिंग में वेटरनरी सीटों में रुचि दिखाई, लेकिन मेडिकल कॉलेजों में यूजी एडमिशन प्रक्रिया शुरू होते ही अधिकांश विद्यार्थियों ने वेटरनरी सीट छोड़कर मेडिकल सीटों पर प्रवेश ले लिया। नतीजतन चार काउंसलिंग के बाद भी बड़ी संख्या में सीटें रिक्त रह गईं।
अब विश्वविद्यालय की काउंसलिंग कमेटी ऑफलाइन कॉलेज लेवल काउंसलिंग कराने जा रही है। यह प्रक्रिया 12 नवंबर तक शुरू होगी, जिसके लिए विद्यार्थियों को जबलपुर वेटरनरी कॉलेज पहुंचना होगा।
फिशरी कॉलेज में 32 सीटें खाली
राज्य के इकलौते फिशरी कॉलेज में इस बार भी सीटें भरना मुश्किल हो गया है। यहां 32 सीटें खाली हैं — जिनमें 22 फ्री सीट और 10 पेमेंट सीटें शामिल हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि फिशरी कॉलेज की सीटों को भरने के लिए अलग से प्रवेश परीक्षा कराए जाने की मांग बार-बार उठ रही है, लेकिन विश्वविद्यालय ने अब तक इस पर कोई निर्णय नहीं लिया।
वेटरनरी साइंस कॉलेजों में रिक्त सीटें
- जबलपुर कॉलेज: 2 पेमेंट, 2 फ्री सीट
- महू कॉलेज: 13 पेमेंट, 4 फ्री सीट
- रीवा कॉलेज: 14 पेमेंट, 4 फ्री सीट
- साभार….
Leave a comment