ऊर्जा मंत्री पर उठे सवाल
Betul News: सारनी। सतपुड़ा पावर प्लांट की लंबे समय से बंद पड़ी चार बड़ी इकाइयों को मात्र ₹342 करोड़ में नीलाम कर दिया गया है। इस नीलामी को लेकर ऊर्जा मंत्री और पावर जनरेटिंग कंपनी के एमडी मनजीत सिंह पर सवाल उठने लगे हैं।
जानकारी के अनुसार, कलकत्ता की एक कंपनी ने इन इकाइयों का ठेका लिया है और उसने पहले ही ₹34 करोड़ रुपए जमा करा दिए हैं। बताया जा रहा है कि इन चारों इकाइयों की अनुमानित लागत करीब ₹1,000 करोड़ रुपए आंकी गई थी, लेकिन इन्हें बेहद कम कीमत पर बेच दिया गया।
स्रोतों के अनुसार, पावर प्लांट की 200 मेगावाट क्षमता वाली 6 नंबर इकाई और 210 मेगावाट क्षमता वाली 7, 8 और 9 नंबर इकाइयां 1984 से चालू थीं, जिन्हें लंबे समय से बंद रखने के बाद नीलाम किया गया है। इससे पहले 62.5 मेगावाट क्षमता वाली पांच इकाइयां ₹74 करोड़ रुपए में बेची गई थीं, जबकि उनकी अनुमानित कीमत ₹120 करोड़ थी।
स्थानीय सूत्रों का कहना है कि पुरानी इकाइयों की बिक्री में साठगांठ और वित्तीय अनियमितता के संकेत मिल रहे हैं। लोगों की मांग है कि यदि इन 9 इकाइयों की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए, तो एक बड़ा घोटाला उजागर हो सकता है।
इस पर पावर प्लांट के एडिशनल चीफ इंजीनियर एस.एन. सिंह का कहना है कि—
“पावर प्लांट की पुरानी चार बड़ी इकाइयों की नीलामी ₹342 करोड़ रुपए में हुई है। पुरानी इकाइयों की कीमत अच्छी मिली है।”
Leave a comment