Cattle fair: अजमेर: अजमेर के पुष्कर में चल रहा प्रसिद्ध पशु मेला इन दिनों अपने शबाब पर है। रेतीले नए मेला मैदान में इस बार घोड़ों की संख्या में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है। पंजाब और हरियाणा से आए पशुपालक लग्जरी टेंटों में ठहरे हुए हैं, जिनके बाहर कीमती गाड़ियां खड़ी हैं।
बीकानेर से आए एक पशुपालक 800 किलो वजनी मुर्रा नस्ल के भैंसे ‘बुलबुल’ को लेकर पहुंचे हैं, जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपए बताई जा रही है। वहीं, पंजाब के पशुपालक गेरी अपने 6 शो जीत चुके 15 करोड़ रुपए के घोड़े ‘शाबाज’ के साथ मेले में पहुंचे हैं। शाबाज से ब्रीडिंग शुल्क 2 लाख रुपए तक लिया जाता है।
केकड़ी के अश्वपालक राहुल जेतवाल अपने 5 साल के घोड़े ‘बादल’ के साथ आए हैं, जो अब तक 285 बच्चों का पिता बन चुका है। बादल की ऊंचाई 68 इंच से ज्यादा है और इसकी कीमत 11 करोड़ रुपए तक लग चुकी है, लेकिन मालिक इसे बेचने को तैयार नहीं हैं।
मेले में 3021 से अधिक पशुओं की आवक हो चुकी है, जिनमें 2102 घोड़े और 917 ऊंट शामिल हैं। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. सुनील घीया के अनुसार रविवार को ही करीब 1500 घोड़े मेले में पहुंचे। रेतीले धोरों में खुले आसमान के नीचे पशुपालकों और व्यापारियों के बीच लाखों रुपए के सौदे हो रहे हैं। साथ ही, सेंड आर्टिस्ट अजय रावत ने मेले में रेत से बनी 30 से अधिक कलाकृतियां तैयार की हैं। बारिश से बचाने के लिए इन्हें पॉलीथीन से ढका गया है।
2 नवंबर को कार्तिक एकादशी स्नान के साथ धार्मिक मेले की शुरुआत होगी। इस दौरान देसी-विदेशी पर्यटकों की भीड़ बढ़ रही है, जो सरोवर में स्नान और पशु मेले की भव्यता का आनंद ले रही है।
साभार…
                                                                                                                                
				            
				            
				            
				            
                            
                                        
                                        
				            
				            
				            
				            
			        
			        
			        
			        
Leave a comment