Treatment: आमला। पुराने थाने के पास नगर के सराफ मार्केट में बिजली सुधार के दौरान करेंट लगने से लाइनमैन कुंवरलाल भूमरकर झुलस गए थे। सिविल अस्पताल के डॉ मुकेश राव वागदरे ने बताया कि करेंट लगने से लाइनमैन के दोनों हाथ और सीने का राइट साइड झुलस गया। बिजली खंभे से सडक़ पर गिरने से अंदरूनी चोटों की भी आशंका है। सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उनको जिला चिकित्सालय रेफर किया गया था। बिजली कंपनी के सहायक यंत्री विलास उईके ने बताया कि घायल लाइनमैन के परिजनों ने राठी अस्पताल बैतूल में उनका उपचार कराया। जहां उनकी हालत ठीक बताई गई है। लेकिन परिजन बेहतर इलाज के लिए उनको नागपुर के निजी अस्पताल ले गए।
लाइनमैन की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पोल पर चढक़र लाइनमैन कुंवरलाल बिजली सप्लाई शुरू कर रहे थे। इस दौरान करंट लगने से वह सडक़ पर गिर पड़े। इस घटना को लोग सुरक्षा में चूक मान रहे है। प्रत्यदर्शियों ने बताया कि लाइनमैन के सडक़ पर गिरने से तेज आवाज सुनाई दी और लाल रोशनी दिखाई दी थी। इनवर्टर से रिवर्स करंट लगने की आशंका बिजली वितरण कंपनी के एई विलास उइके ने बताया कि लाइनमेन कुंवरलाल फाल्ट सुधारने के लिए सराफा मार्केट में पोल पर चढ़े थे। बिजली सप्लाई बंद थी। आशंका है कि इनवर्टर से रिवर्स करंट बिजली के तारो में आने से लाइनमेन को करंट लगा हो। सराफा मार्केट में पास मोबाइल टॉवर, बैंक और दुकानों में इनवर्टर लगे हुए है। मोबाइल की रोशनी में हुआ प्राथमिक उपचार घायल लाइनमेन को उपचार के लिए सिविल अस्पताल लाया गया। इस दौरान अस्पताल की बिजली गुल थी। डॉक्टरों नर्स और सहयोगी स्टाफ ने मोबाइल की रोशनी में घायल लाइनमैन का उपचार किया। इस दौरान बिजली विभाग के एई विलास उइके और अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
Leave a comment