श्रद्धालुओं में आक्रोश, पुलिस को एक ही गिरोह पर शक
Theft: बैतूल। शहर में शनिवार रात चोरों ने धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया। विनोबा नगर स्थित श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर और गंज क्षेत्र के मेकेनिक चौक के पास स्थित माता मंदिर में चोरी की वारदातों से श्रद्धालुओं में रोष है। चोरों ने दोनों मंदिरों में घुसकर दान पेटियां और तिजोरी तोड़ दीं, और हजारों रुपए की नकदी लेकर फरार हो गए।
जैन मंदिर समिति अध्यक्ष ने बताया कि देर रात चोर मंदिर के दरवाजे के हैंडल तोड़कर अंदर घुसे और दान पेटी उठा ले गए। रविवार सुबह समिति सदस्य पहुंचे तो दान पेटी ऊपरी मंजिल पर टूटी हुई मिली और नकदी गायब थी। उनके अनुसार, पेटी में हजारों रुपए का दान जमा था।
इसी तरह, गंज क्षेत्र के माता मंदिर में भी चोरों ने उसी रात वारदात को अंजाम दिया। समिति सदस्य प्रवीण बिहारे ने बताया कि चोरों ने मंदिर की तिजोरी तोड़कर नकदी चोरी कर ली। लगातार दो मंदिरों में चोरी की घटनाओं से क्षेत्र के भक्तों और नागरिकों में आक्रोश और असुरक्षा की भावना व्याप्त है।
पुलिस जांच में जुटी, CCTV फुटेज खंगाले जा रहे
सूचना मिलते ही गंज थाना प्रभारी शिफा हाशमी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचीं। उन्होंने बताया कि दोनों स्थानों के CCTV फुटेज की जांच की जा रही है, हालांकि अभी तक किसी भी आरोपी का सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस को संदेह है कि दोनों वारदातें एक ही गिरोह द्वारा की गई हैं। चोरी गई राशि का आंकलन किया जा रहा है और आसपास के इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है।
मुख्य बिंदु:
- विनोबा नगर जैन मंदिर और गंज माता मंदिर में चोरी।
- दान पेटी और तिजोरी तोड़कर हजारों की नकदी चोरी।
- CCTV खंगाले जा रहे, पुलिस को एक गिरोह पर शक।
- श्रद्धालुओं में रोष, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल।
Leave a comment