दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार, पीड़िता रेलवे स्टेशन पर मिली, रातभर वेटिंग हॉल में बैठी रही
एसपी ने डीएसपी विमेन सेफ्टी को सौंपी जांच
Gang rape:बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के आमला थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। नौवीं कक्षा की छात्रा के साथ तीन युवकों ने स्कॉर्पियो में लिफ्ट देने के बहाने गैंगरेप किया। घटना के बाद आरोपियों ने पीड़िता को आमला रेलवे स्टेशन पर छोड़कर फरार हो गए।
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर दो आरोपियों – सूरज और लोकेश – को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरा आरोपी और कार चालक लालू अब भी फरार है।
स्टेशन पर संदिग्ध हालत में मिली नाबालिग
पुलिस को शुक्रवार रात आमला रेलवे स्टेशन पर एक नाबालिग लड़की संदिग्ध हालत में मिली। वह रातभर स्टेशन के वेटिंग हॉल में बैठी रही। शनिवार सुबह जब पुलिस ने पूछताछ की, तो उसने रोते हुए पूरी घटना बताई। इसके बाद पीड़िता के परिजनों को बुलाकर केस दर्ज किया गया।
31 अक्टूबर से थी लापता
एडिशनल एसपी कमला जोशी ने बताया कि पीड़िता 31 अक्टूबर से लापता थी, लेकिन परिजनों ने गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी वह एक बार घर से चली गई थी और लौट आई थी, इसलिए परिजन लापरवाह हो गए थे।
कार खराब होने का बहाना बनाकर दिया वारदात को अंजाम
पुलिस जांच में सामने आया कि छात्रा को स्कूल से घर लौटते समय तीनों आरोपियों ने स्कॉर्पियो में लिफ्ट दी। रास्ते में सुनसान इलाके की ओर ले जाकर कार खराब होने का बहाना बनाया और अंधेरा होने पर तीनों ने बारी-बारी से रेप किया। इसके बाद वे उसे रेलवे स्टेशन पर छोड़कर फरार हो गए।
दोस्त के कॉल से खुला राज
जांच में पता चला कि घटना के दौरान पीड़िता ने एक आरोपी का फोन लेकर अपने दोस्त को कॉल किया था, ताकि वह उसे घर छोड़ दे। दोस्त उस वक्त सारणी में था, इसलिए नहीं आ सका। पुलिस ने इसी कॉल डिटेल के आधार पर आरोपियों को ट्रेस कर लिया।
दो गिरफ्तार, एक की तलाश
पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि ड्राइवर लालू फरार है। वारदात में इस्तेमाल स्कॉर्पियो कार जब्त कर ली गई है।
एसपी बैतूल ने मामले की विस्तृत जांच डीएसपी (विमेन सेफ्टी) दुर्गेश मार्को को सौंपी है।
साभार…
                                                                                                                                
				            
				            
				            
				            
                            
                                        
                                        
				            
				            
				            
				            
			        
			        
			        
			        
Leave a comment