प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Oppose: बैतूल। पूज्य सिंधी पंचायत बैतूल ने भगवान झूलेलाल के प्रति अपमानजनक टिप्पणी करने वाले अमित बघेल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और बैतूल कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।
पंचायत ने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि भगवान झूलेलाल केवल सिंधी समाज के ही नहीं बल्कि जल, सत्य और एकता के प्रतीक हैं। वे सत्य, सेवा और सद्भावना के संदेश वाहक माने जाते हैं। लेकिन हाल ही में अमित बघेल नामक व्यक्ति द्वारा भगवान झूलेलाल के प्रति अत्यंत आपत्तिजनक और भडक़ाऊ भाषा का प्रयोग किया गया, जिससे सिंधी समाज की धार्मिक भावनाएं गहराई से आहत हुई हैं।
ज्ञापन में कहा गया है कि यह मामला केवल एक व्यक्ति की आस्था का नहीं बल्कि पूरे समाज की श्रद्धा और विश्वास का प्रश्न है। ऐसे कृत्य समाज में सामाजिक सौहार्द और धार्मिक एकता को प्रभावित करते हैं। पंचायत ने मांग की है कि इस प्रकरण में आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति किसी धर्म या देवी-देवता के प्रति अपमानजनक टिप्पणी करने का दुस्साहस न कर सके।
इस अवसर पर पूज्य सिंधी पंचायत बैतूल के पदाधिकारियों में अध्यक्ष नरेंद्र कुमार हिरानी, उपाध्यक्ष ललित आहूजा, सचिव राजेन्द्र हिराणी, कोषाध्यक्ष राजेश ललवानी, नानक आहूजा, बंटी मोटवानी, जीतेन्द्र पेशवानी, डब्बू तलेड़ा, संजय आहूजा, अमित थारवानी, कमलेश थारवानी, पवन मोटवानी, धीरज हिरानी, मनोज मोटवानी, राजेश थारवानी, गिरीश करेरा, राजेंद्र जसूजा, बाबू हिराणी सहित समाज के अन्य लोग मौजूद थे।
Leave a comment