शव के पास बैठकर करती रही मेकअप
Murder: सोनीपत (हरियाणा)। हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना क्षेत्र के गढ़ी सराय नामदार खां गांव में बुधवार को एक ऐसी घटना सामने आई जिसने हर किसी को सन्न कर दिया। यहां एक महिला ने पति की बेरोजगारी से तंग आकर उसकी हत्या कर दी, और फिर उसके शव के पास बैठकर मेकअप करती रही, बाल संवारती रही।
बेरोजगारी को लेकर होता था विवाद
मृतक की पहचान सुरेश (60 वर्ष) के रूप में हुई है, जो पहले ऑटो चलाता था, लेकिन बीमारी के कारण काम छोड़ दिया था। इस बात से उसकी पत्नी पूनम नाराज रहती थी। पड़ोसियों के अनुसार, दोनों के बीच आए दिन झगड़े होते थे। कई बार महिला ने पति से मारपीट भी की थी, जिसका एक वीडियो अब सामने आया है।
ईंट और डंडे से की हत्या
बुधवार सुबह फिर विवाद बढ़ गया। गुस्से में पूनम ने ईंट और डंडे से ताबड़तोड़ वार कर पति सुरेश की हत्या कर दी। वारदात के बाद भी वह शांत बैठी रही — पति के शव के पास बैठकर बाल संवारती और मेकअप करती रही, जिससे देखकर आसपास के लोग स्तब्ध रह गए।
आरोपी पत्नी गिरफ्तार
पड़ोसियों ने जब यह दृश्य देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। एसीपी मलकीत सिंह ने बताया कि आरोपी पूनम को गिरफ्तार कर लिया गया है, और मामले की जांच जारी है। पुलिस आसपास के लोगों के बयान दर्ज कर रही है ताकि घटना के पीछे की पूरी वजह सामने आ सके।
साभार…
Leave a comment