Fire: भोपाल। एमपी नगर इलाके में शुक्रवार रात एक खड़े ट्रक में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही मिनटों में ट्रक का पूरा केबिन धू-धू कर जल उठा और लपटें 10 फीट तक उठने लगीं। हादसे के चलते सड़क के एक हिस्से को डायवर्ट करना पड़ा।
घटना रात करीब 8:30 बजे की है। छिंदवाड़ा निवासी राजा चंद्रवंशी भोपाल में परीक्षा देने आए थे और रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की ओर जा रहे थे। तभी उन्होंने मेट्रो स्टेशन के नीचे खड़े ट्रक से आग की लपटें उठते देखीं। उन्होंने तुरंत फायर स्टेशन को सूचना दी।
सूचना मिलते ही आईएसबीटी और पुल बोगदा फायर स्टेशन से दमकल वाहन मौके पर पहुंचे। फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ट्रक का केबिन पूरी तरह जलकर खाक हो गया।
फायरकर्मी शाहनाबाज अहमद ने बताया कि ट्रक मेट्रो स्टेशन के नीचे प्रगति पेट्रोल पंप के पास खड़ा था। उसमें सिर्फ केबिन हिस्सा था, बॉडी खुली हुई थी। अज्ञात कारणों से आग लगी और कुछ ही मिनटों में फैल गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग लगने के समय ट्रक में कोई मौजूद नहीं था। अगर कोई अंदर होता तो बड़ी जनहानि हो सकती थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक डायवर्ट किया और जांच शुरू कर दी है। क्या आप चाहेंगे कि मैं इस रिपोर्ट को डिजिटल न्यूज पोर्टल के अनुरूप (संक्षिप्त और SEO हेडिंग सहित) फॉर्मेट में भी तैयार कर दूँ?
साभार…
Leave a comment