Thursday , 20 November 2025
Home Uncategorized Road accident: ASI की कार की टक्कर से शिक्षक की मौत, पत्नी-बच्चे गंभीर घायल
Uncategorized

Road accident: ASI की कार की टक्कर से शिक्षक की मौत, पत्नी-बच्चे गंभीर घायल

ASI की कार की टक्कर से शिक्षक की

Road accident: नीमच/जावद। नीमच जिले के जावद-भरभड़िया रोड पर शुक्रवार रात करीब 8 बजे एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें ज्ञानोदय आईटीआई कॉलेज के शिक्षक दशरथ पिता की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में उनकी पत्नी ललिता (35), बेटा हर्षित (10) और बेटी जया (6) गंभीर रूप से घायल हो गए। एक अन्य बाइक सवार अठाना निवासी भोपाल पिता नारायण सिंह (44) भी इस हादसे में घायल हुआ।

जानकारी के अनुसार, दशरथ अपने परिवार के साथ नीमच से जावद लौट रहे थे, तभी भरभड़िया गांव की घाटी के पास उनकी बाइक को सामने से आ रही कार (नंबर HR 99 ABS (Temp) 1491) ने जोरदार टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह वाहन जावद थाने में पदस्थ एएसआई मनोज यादव चला रहे थे।

हादसे के बाद मची अफरा-तफरी

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दशरथ की मौके पर ही मौत हो गई। लोगों और एम्बुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल नीमच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दशरथ को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों की हालत नाजुक होने पर उन्हें रेफर किया गया है।

ASI की कार में मिली शराब की बोतल

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के बाद ASI मनोज यादव नशे की हालत में नजर आए। वाहन से शराब की गंध आ रही थी और एक बोतल तथा खाली गिलास भी बरामद हुआ। ग्रामीणों का आरोप है कि चालक ने चार वाहनों को टक्कर मारी, जिनमें दो बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।

ग्रामीणों का विरोध, पुलिस पर कार्रवाई की मांग

हादसे की खबर फैलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हुए और कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। स्थिति को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाइश देकर शांत कराया

SP ने की तत्काल कार्रवाई, ASI निलंबित

नीमच एसपी अंकित जायसवाल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसआई मनोज यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

साभार… 

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Betul News: रोजगार मेले में कल 950 पदों पर होगा चयन

बेरोजगार को मिलेंगे रोजगार के अवसर Betul News: बैतूल। जिला रोजगार कार्यालय,...

Budget gone awry: टमाटर फिर हुआ लाल: 15 दिनों में 50% तक उछले दाम, रसोई का बजट बिगड़ा

Budget gone awry: देशभर में टमाटर की कीमतें अचानक तेजी से बढ़...

Arrested: जनधन खाते से 10 करोड़ की ठगी का पर्दाफाश

पुलिस की बड़ी सफलता,तीन गिरफ्तार Arrested: बैतूल। बैतूल पुलिस को बड़ी सफलता...

Amazing faith: कूर्मावतार: जहां कछुए रूप में पूजे जाते हैं भगवान विष्णु

आंध्र प्रदेश के श्री कूर्मनाथ स्वामी मंदिर की अद्भुत आस्था Amazing faith:...