देखिए बैतूलवाणी के रू-ब-रू कार्यक्रम को कल शाम 5:30 बजे
Interview: बैतूल। बैतूलवाणी चैनल के रू-ब-रू कार्यक्रम में हर हफ्ते एक नई शख्सियत को स्टूडियो में आमंत्रित किया जाता है और यह प्रक्रिया 16 जून 2025 से निरंतर चल रही है। बैतूल के पहले पॉडकास्ट में इस बार आमला-सारनी विधानसभा क्षेत्र के दो बार के विधायक एवं संजीवनी हास्पिटल के संचालक तथा एमडी मेडिसिन डॉ. योगेश पंडाग्रे से राजनैतिक, प्रशासनिक, सामाजिक एवं चिकित्सकीय पक्ष में उनसे लंबी चर्चा की गई है। जिसका प्रसारण कल गुरुवार को शाम 5:30 बजे बैतूलवाणी के यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा। डॉ. पंडाग्रे से बैतूलवाणी चैनल के एंकर संजय शुक्ला ने अपने अंदाज में कई तीखे प्रश्र किए जिसका उन्होंने पूरी बेबाकी के साथ जवाब दिया है।
Leave a comment