Road accident: खेड़ीसावलीगढ़। स्टेट हाइवे खेड़ी–परतवाड़ा मार्ग पर मंगलवार सुबह गंगा कुंड हनुमान मंदिर के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। अनियंत्रित ट्राले ने सामने से आ रही बाइक को इतनी जोरदार टक्कर मार दी कि बाइक तीन टुकड़ों में बिखर गई और बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक युवक बैतूल बाजार निवासी बताया जा रहा है। वह सुबह बाइक से परतवाड़ा की ओर से लौट रहा था। जैसे ही वह हनुमान मंदिर के पास पहुंचा, पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्राले ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और युवक ने वहीं दम तोड़ दिया।
हादसे के बाद ट्राला चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही खेड़ी पुलिस सक्रिय हुई और तत्काल झल्लार थाना को सूचना भेजी। झल्लार थाना प्रभारी वाहिद खान ने मार्ग पर चौकसी बढ़ाई और कुछ ही देर में ट्राला पकड़ लिया गया।
घटना स्थल का पंचनामा बनाकर खेड़ी पुलिस ने मृतक के शव को जिला अस्पताल बैतूल भिजवाया और परिजनों को सूचना दे दी है। हादसे के बाद स्थानीय लोग और राहगीर घटनास्थल पर एकत्र हो गए।
इस पूरे मामले में खेड़ी और झल्लार पुलिस की तत्परता की सराहना की जा रही है। पुलिस आगे की जांच में जुटी है।
Leave a comment