Raid: गुरुवार सुबह, आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) की टीम ने सिवनी नगर पालिका की मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीएमओ) दिशा डेहरिया और बालाघाट की प्रभारी के नागपुर रोड स्थित आवास पर छापेमारी की। इसके अलावा, उनके सिवनी और बालाघाट के घरों पर भी छापेमारी जारी है। आय से अधिक संपत्ति की शिकायत के बाद, जबलपुर से आई ईओडब्ल्यू की टीम ने सुबह 6:30 बजे भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जांच शुरू की। सुरक्षा कारणों से, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित मकान के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है और परिसर में किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है।
ईओडब्ल्यू की 12 सदस्यीय टीम इस सर्चिंग को अंजाम दे रही है, जिसे डीएसपी स्वर्णजीत सिंह धामी लीड कर रहे हैं। पीडब्ल्यूडी की टीम प्रॉपर्टी का मूल्यांकन कर रही है। दूसरी टीम दिशा डेहरिया को सिवनी से लेकर वारासिवनी (बालाघाट) के लिए रवाना हुई है।
सीएमओ डेहरिया की पूर्व पोस्टिंग और छापेमारी की घटनाएं: जानकारी के अनुसार, दिशा डेहरिया पहले चांद और हर्रई में भी सीएमओ रह चुकी हैं। छापेमारी के दौरान, ईओडब्ल्यू टीम विवेकानंद कॉलोनी के पुराने बंगले पहुंची, लेकिन वहां की चाबी नहीं मिली। इसके बाद, टीम को विवेकानंद कॉलोनी में एक और आवास की जानकारी मिली। ईओडब्ल्यू टीम डेहरिया के पिताजी को लेकर उस बंगले पहुंची, लेकिन चाबी नहीं मिलने की स्थिति में सर्चिंग जारी है।
इसके अलावा, ईओडब्ल्यू टीम डेहरिया के नगर स्थित गारमेंट्स की दुकान में भी सर्चिंग कर रही है। छापेमारी की खबर से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। ईओडब्ल्यू के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जांच जारी है और जल्द ही विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
source internet… साभार….
Leave a comment