गाय-बैल, भैंस और बकरी को बना चुका शिकार
किसानों ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ने की मांग
Terror: बैतूल। जिले के ग्राम पंचायत गुवाड़ी के अंतर्गत आने वाले छिमड़ी, डेंडपुरा में तेंदुआ का आतंक कहर बरपा रहा है। तेंदुआ अब तक गाय, बैल, भैंस और बकरी का शिकार कर चुका है। वहीं किसानों पर भी हमला किया जा चुका है जिससे ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गई है। किसान अपने खेतों में जाने से भी डरने लगे हैं। किसानों ने वन विभाग के डीएफओ को ज्ञापन सौंपकर रेस्क्यू कर जंगल में छोडऩे की मांग की है।
किसानों ने बताया कि तेंदुआ मुर्गा और मुर्गी को भी शिकार बना रहा है। अगर शीघ्र ही रेस्क्यू कर जंगल में नहीं छोड़ा गया तो किसानों को नुकसान झेलने मजबूर होना पड़ेगा। ग्रामीणों ने उक्त वन्य प्राणी का रेस्क्यू कर उचित जंगल पर छोड़ा जाय ताकि जन हानि से बचाया जा सकें।
Leave a comment