Wednesday , 10 December 2025
Home Uncategorized Accident: ट्रेनिंग विमान हादसा: हाई-वोल्टेज लाइन से टकराकर खेत में गिरा
Uncategorized

Accident: ट्रेनिंग विमान हादसा: हाई-वोल्टेज लाइन से टकराकर खेत में गिरा

ट्रेनिंग विमान हादसा: हाई-वोल्टेज लाइन

इंस्ट्रक्टर और ट्रेनी पायलट घायल

Accident: सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के कुरई ब्लॉक के गोपालगंज के पास बड़ा हादसा होते-होते टल गया। रेडबर्ड एविएशन कंपनी का एक ट्रेनिंग विमान सोमवार शाम 5:45 बजे प्रशिक्षण उड़ान के दौरान 33 केवी हाई-वोल्टेज बिजली लाइन से टकराकर खेत में गिर गया। हादसे में विमान का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि बिजली लाइन का तार टूट गया।

कैसे हुआ हादसा?

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार—

  • उड़ान के दौरान अचानक विमान की ऊंचाई कम होने लगी।
  • कुछ ही सेकंड में विमान का पंख हाई वोल्टेज लाइन से छू गया।
  • तेज धमाके और चिंगारियां निकलते ही आसपास के इलाके में अफरा-तफरी फैल गई।

स्थानीय लोगों को लगा कि बड़ा हादसा हो गया है। इसके बाद ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे।

ग्रामीणों ने बचाई पायलट और ट्रेनी की जान

ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए—

  • विमान से इंस्ट्रक्टर और ट्रेनी पायलट को सुरक्षित बाहर निकाला।
  • दोनों को हल्की चोटें आईं और प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।

रेडबर्ड मैनेजमेंट के शौनिक चतुर्वेदी ने पुष्टि की कि विमान क्रैश में दोनों को मामूली चोटें आई हैं और वे सुरक्षित हैं।

पहले भी हो चुके हैं हादसे, ग्रामीण चिंतित

ग्रामीणों का कहना है कि यह कोई पहला मामला नहीं है।

  • इससे पहले भी प्रशिक्षण के दौरान दो बार रनवे पर विमान पलट चुका है।
  • लगातार हादसों से ग्रामीण इलाकों में चिंता बढ़ रही है और सुरक्षा मानकों पर सवाल उठ रहे हैं।

प्रशासन ने शुरू की जांच

  • पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।
  • बिजली विभाग ने क्षतिग्रस्त 33 केवी लाइन की मरम्मत शुरू कर दी है।

एसपी सुनील मेहता ने बताया कि—

  • घायलों को ग्रामीणों, बिजली कर्मचारियों और पुलिस की मदद से निकाला गया।
  • उन्हें बारापथर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और दोनों खतरे से बाहर हैं।

इस घटना ने फिर एक बार ट्रेनिंग विमानों की सुरक्षा और स्थापित मानकों पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।

साभार… 

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

New road: 4 किमी. नई सड़क बनने से कम होगी 20 किमी. की दूरी

आवरिया-ठानी-बेलोड़ के बीच 4 किमी नई सड़क बनाने की मांगआमला-सारणी की दूरी...

Thief: सवारी ऑटो से आ रहे चोर

Thief: बैतूल। कुछ दिनों से सदर क्षेत्र में सवारी ऑटो में बैठकर...

Plan: लाडली बहना योजना: 1.26 करोड़ महिलाओं के खातों में 1,500-1,500 रुपये

CM ने 31वीं किस्त जारी की Plan: छतरपुर/भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री...

Electricity is expensive: नए साल में बिजली महंगी? MP में 10% टैरिफ बढ़ोतरी का प्रस्ताव, लाइन लॉस को बताया वजह

Electricity is expensive: भोपाल। मध्य प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को नए साल...