Thief: बैतूल। कुछ दिनों से सदर क्षेत्र में सवारी ऑटो में बैठकर कुछ महिलाएं खाली जमीनों और अन्य मकानों के सामने पड़े लोहे और कबाड़ को भरकर ले जाने का काम कर रही हैं। दो दिन पहले भी सुबह चार बजे ऑटो से तीन महिलाएं इस क्षेत्र में आई और सदर की शराब दुकान के पास कम्पांड के अंदर पड़े कबाड़ को उठाकर ले गईं। इसी समय एक चौकीदार ने आकर चिल्लाया तो ये महिलाएं उससे उलझने लगी। चोरी और ऊपर से सीना जोरी करती रही।
यह भी जानकारी मिली है कि यही महिलाएं लगभग रोज ही ऑटो से इस क्षेत्र में आ रही है और वागद्रे पेट्रोल पंप के पास निर्माण हो रहे मकानों के आसपास से सेंट्रिक प्लेट को भी चोरी करने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाई।
लोगों का कहना है कि पुलिस को ऐसे संदिग्ध ऑटो और चोरी करने वाली महिलाओं पर नजर रखना जरूरी है क्योंकि इसी भी दिन यह चोर बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। चोरी करने से इन्हें मना करने पर तत्काल यह अपने पतियों को भी बुला लेती हैं जो कि आकर मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं। नागरिकों ने पुलिस ने इन पर अंकुश लगाने की बात कही है।
Leave a comment