विद्युत वितरण कंपनी सहित बैंकों के लगे काउंटर, पक्षकारों को दिए पौधे
Boycott: मुलताई। व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमें विद्युत वितरण कंपनी एवं बैंकों के मामले का मौके पर निराकरण के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे तथा अधिकांश मामलों का समझौता कर निराकरण किया गया। इस दौरान न्यायालय द्वारा पक्षकारों को पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे भेंट किए गए। लोक अदालत का पूर्व से ही अधिवक्ता संघ द्वारा बहिष्कार करने की घोषणा के बाद अधिकांश अधिवक्ता लोक अदालत में नजर नही आए। बड़ी संख्या में अधिवक्ता न्यायालय परिसर में स्थित चेंबर में बैठे रहे वहीं कई अधिवक्ता कोर्ट ही नही पहुंचे। अधिवक्ता संघ अध्यक्ष संघ अध्यक्ष सीएस चंदेल ने बताया कि संघ द्वारा पूर्व में ही लोक अदालत के बहिष्कार की घोषणा की गई थी तथा लोक अदालत के एक दिन पूर्व अधिवक्ता संघ द्वारा बैठक आहुत कर लोक अदालत के बहिष्कार करने का प्रस्ताव पारित किया गया ।
गौरतलब है कि पूर्व में न्यायालय एवं अधिवक्ताओं की समस्या को लेकर अधिवक्ता संघ द्वारा लगातार उच्च स्तर पर शिकायतें की गई थी जिनका निराकरण नही होने पर अधिवक्ताओं के द्वारा लोक अदालत के बहिष्कार का निर्णय लिया गया था। इधर नगर पालिका में भी जलकर, संपत्तिकर के भुगतान को लेकर विशेष काउंटर बनाया गया था जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने करों के भुगतान में छूट प्राप्त कर लोक अदालत का लाभ प्राप्त किया।
Leave a comment