इंडियन ओवरसीज बैंक की गंज शाखा का मामला, पुलिस जांच में जुटी
Fraud: बैतूल। बैतूल शहर में इंडियन ओवरसीज बैंक की गंज शाखा के एटीएम पर ठगी का मामला सामने आया है। एटीएम पिन जनरेट करते समय एक शातिर ठग ने ग्राहक को धोखे में लेकर उसका एटीएम कार्ड बदल दिया और खाते से करीब 85 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, खाताधारक अंकित कासदे बैंक के एटीएम में अपना पिन जनरेट कर रहे थे। इसी दौरान वहां मौजूद एक युवक उनकी गतिविधियों पर नजर रखे हुए था। पिन जनरेट होने के बाद आरोपी ने मौका पाकर धोखे से अंकित का एटीएम कार्ड सपना तिवारी नाम के नकली एटीएम कार्ड से बदल दिया।
मोबाइल पर आए मैसेज, उड़ चुके थे पैसे
एटीएम से बाहर निकलते ही अंकित के मोबाइल पर लगातार पैसे निकाले जाने के मैसेज आने लगे। यह देखकर वह घबरा गए और तुरंत बैंक पहुंचे, लेकिन तब तक उनके खाते से लगभग 85 हजार रुपये निकाले जा चुके थे।
आरोपी की पहचान, पुलिस कर रही तलाश
जांच में सामने आया है कि आरोपी शाहपुर क्षेत्र के पहावाड़ी इलाके का निवासी है। उसने हाल ही में ट्रैक्टर खरीदने के लिए बैंक में खाता खुलवाया था। पीड़ित ने इस संबंध में साइबर सेल और गंज थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी की पहचान और उसकी गतिविधियों की जांच कर रही है। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि एटीएम में पिन बनवाते या लेन-देन करते समय किसी भी अनजान व्यक्ति की मदद न लें और सतर्क रहें।
Leave a comment