15 लाख की वसूली में मात्र 5 लाख हुए वसूल
Auction: मुलताई। नगर पालिका द्वारा इस वर्ष मेले में तीन तरफ झूले लगवाए गए जिनके लिए पहली बार जगह की नीलामी की गई। एक तरफ जहां अन्य दुकानदारों को 10 रुपए स्क्वेयर फीट से जगह दी गई वहीं झूलों की नीलामी में वही जगह 30 से 40 रुपए स्क्वेयर फीट दी गई। पूरे मामले में नगर पालिका द्वारा नीलामी के बाद झूलों की जगह से विगत वर्षों की अपेक्षा चार गुना वसूली होने पर वाहवाही बटोर कर अपनी पीठ थपथपाने का काम किया था।
लेकिन यह वसूली उस समय गले की हड्डी बन गई जब मेला समाप्ति की घोषणा के बावजूद नगर पालिका को झूलों की जगह से 15 लाख की वसूली होने की जगह मात्र एक तिहाई 5 लाख की वसूली हुई है। अब नगर पालिका को बाकी 10 लाख रुपए वसूलने की लिए झूला संचालकों के चक्कर काटना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि अब नपा द्वारा झूला संचालकों से वसूली के बदले झूले जब्त करने की चेतावनी दी जा रही है। इधर झुला संचालकों ने भी मनपसंद जगह लेने के लिए बिना सोचे समझे नीलामी का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया गया था लेकिन अब बड़ी राशि देने के लिए उन्हें भी दिन में तारे नजर आ रहे हैं।

Leave a comment