Help: आठनेर। विकासखण्ड से 15 किलोमीटर दूर आदिवासी बहुल में बसे हिडली ग्राम में 18 दिसंबर को एक दिल दहला देने वाली आगजनी की घटना सामने आई थी। गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से गरीब आदिवासी मधुकर और प्रभाकर धुर्वे का मकान सहित गृहस्थी का सामना और बच्चों के पढऩे लिखने की किताबें आग की भेंट चढ़ कर जलकर राख हो गई थी। इस आगजनी की घटना से गरीब परिवार आर्थिक स्थिति से पुरा कमजोर हो गया।इस कडकड़ाती ठंड में पूरा परिवार खुलें आसमान के नीचे बेबस हो गया। अचानक आई इस विपत्ति में अन्य सामाजिक संगठनों ने आगे आकर उनकी आर्थिक सहायता की।
इससे परे एक अनूठी पहल देखने को मिली पीडि़त परिवार के बच्चे जिस स्कूल में पढ़ते थे उस सांदीपनि विद्यालय के छात्रों ने मित्रता का परिचय देते हुए पीडि़त परिवार के लिए रुपए इक_ा किए छात्रों और शिक्षकों द्वारा 13500 की राशि एकत्रित कर पीडि़त परिवार की कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा दिव्या मधुकर धुर्वे एवं कक्षा पांचवी की छात्रा अश्विन प्रभाकर धुर्वे को आर्थिक मदद स्वरूप यह राशि भेंट की गई। स्कूल प्रबंधक की ओर से स्कूली बैग एवं शैक्षणिक सामग्री और ठंड से बचने गर्म कपड़े प्रभारी प्राचार्य एमएल आहके द्वारा दोनों छात्रों को दिए गये। छात्रों और शिक्षकों की अनूठी पहल से गरीब परिवार को यह राशि आर्थिक स्थिति से उभरने के लिए अमृत साबित होगी। वहीं छात्रों को शिक्षकों और परिजनों द्वारा आर्थिक स्थिति में दुसरो की मदद किए जाने वाले भले संस्कार की ग्रामीण और क्षेत्रवासि जमकर प्रसन्नता कर रहे हैं। जहां छात्र पीडि़त परिवार के लिए भामाशाह बनकर आगे आएं।
Leave a comment