Accident: मुलताई। खेड़ली बाजार रोड पर ग्राम टूरा बोरगांव के पास घाट में एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में वाहन में सवार 31 ग्रामीण घायल हो गए। बताया जा रहा है कि सभी लोग छिंदवाड़ा जिले के ग्राम सेमरिया से मुलताई में आयोजित दसवां कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे थे, तभी यह दुर्घटना हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घाट के पास एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने के प्रयास में पिकअप चालक ने संतुलन खो दिया, जिससे वाहन पलट गया। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही तीन एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं और सभी घायलों को मुलताई के शासकीय अस्पताल लाया गया। यहां घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। बीएमओ डॉ. प्रवीण मीणा ने बताया कि अधिकांश घायलों को हल्की व अंदरूनी चोटें आई हैं और सभी की हालत फिलहाल स्थिर है।
घायलों में ग्राम सेमरिया के अलावा उमेनडोल और चोपना क्षेत्र के ग्रामीण भी शामिल हैं। घायल व्यक्तियों में बाली (40), रामदास (50), दुर्गा खुशी लाल (12), भूषण जोशी (60), बबलू छोटू (30), शिव (65), रामहरि (50), हरिया (40), योगेश केदारनाथ (6), रामकिशोर (70), रीना केसराज (25), चरनी बाई (50), मल्लू छोटू (65), कल छोटे (70), रामकली (50), कोरी (50), रीना केशव राम (24), छोटी गोपी (78) निवासी चोपना, चरणी केदार (45), संध्या हरिश्चंद्र (18) निवासी उमेनडोल सहित अन्य लोग शामिल हैं।
मालवाहक वाहनों से ढोई जा रहीं सवारियां
नगर सहित पूरे ग्रामीण क्षेत्र में मालवाहक और कृषि उपयोगी वाहनों से सवारियां ढोने का चलन लगातार जारी है। इसके बावजूद ऐसे वाहन चालकों पर प्रभावी कार्रवाई नहीं हो रही है। इससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं और लोग घायल हो रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
Leave a comment