सांस्कृतिक संध्या में दिखी पुलिस परिवारों की रंगारंग प्रस्तुति, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Social media: भोपाल। राजधानी भोपाल में आयोजित IPS मीट के दौरान एक अलग ही नज़ारा देखने को मिला, जब मध्य प्रदेश के डीजीपी कैलाश मकवाना मंच पर अभिनेता सनी देओल की फिल्म ‘गदर’ के मशहूर गाने “मैं निकला गड्डी लेकर…” पर गाते और थिरकते नजर आए। डीजीपी का यह अनौपचारिक और उत्साह से भरा अंदाज अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
गदर के गाने पर पत्नी संग किया डांस
कार्यक्रम के दौरान डीजीपी कैलाश मकवाना मंच पर गाना गाते हुए अपनी पत्नी के साथ डांस करते दिखाई दिए। उनके साथ सेवानिवृत्त डीजीपी सुधीर सक्सेना भी अपनी पत्नी संग मंच पर थिरकते नजर आए। पुलिस अधिकारियों का यह खुशनुमा रूप कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा।
प्रदेशभर से जुटे IPS अधिकारी
दरअसल, 16 जनवरी को भोपाल में IPS मीट का शुभारंभ हुआ, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया।
भारतीय पुलिस सेवा संघ समागम के अवसर पर शाम को पुलिस ऑफिसर्स मेस में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस दौरान—
- प्रदेश के पश्चिम, पूर्व, उत्तर और मध्य जोन की टीमों ने
- समूह आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं
- निर्णायक समिति द्वारा प्रस्तुतियों का मूल्यांकन किया गया
सांस्कृतिक कार्यक्रम के विजेता
प्रस्तुतियों के आधार पर जोनों को यह स्थान मिले—
- 🥇 वेस्ट जोन – पहला स्थान
- 🥈 ईस्ट जोन – दूसरा स्थान
- 🥉 सेंट्रल जोन – तीसरा स्थान
- चौथा स्थान – नॉर्थ जोन
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारियों और उनके परिवारजनों का मनोबल बढ़ाया और सभी प्रतिभागियों की सराहना की।
IPS मीट का आज अंतिम दिन, होंगे कई रंगारंग कार्यक्रम
शनिवार को IPS मीट का दूसरा और अंतिम दिन है। कार्यक्रम के तहत—
- इंटरटेनमेंट गेम्स का आयोजन
- लंच के बाद डीजे और म्यूजिक प्रोग्राम
- शाम 7 बजे प्रतिभा सिंह बघेल की संगीत प्रस्तुति
- रात 10 बजे पुलिस अधिकारियों और उनके परिवारों का फैशन शो
- इसके बाद डीजे नाइट
का आयोजन किया जाएगा।
साभार…
Leave a comment