बैतूल जिले के रंभा के निवासी थे, छुट्टी लेकर आ रहे थे घर
बैतूल:हॉक फोर्स बालाघाट में तैनात एक जवान की कल सड़क हादसे में घायल होने के बाद मौत हो गई। उन्हें सारणी से जिला अस्पताल बैतूल रैफर किया गया था।जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। वह बालाघाट से बाइक के जरिए अपने गृहग्राम रंभा आ रहा था। हादसा छिंदवाड़ा जिले के दमुआ थाना क्षेत्र में हुआ
अस्पताल पुलिस चौकी के मुताबिक जवान पवन पिता वारु लाल कासदेकर (29) को आज सारणी से जिला अस्पताल रेफर किया गया।यहां जांच के बाद डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि पवन बालाघाट से छूट्टी लेकर बैतूल स्थित अपने गृह ग्राम रंभा आ रहा था। छिंदवाड़ा जिले के दमुआ थाना इलाके में झिरी घाट रामपुर के पास वह हादसे का शिकार हो गया। रास्ते में घायल हालत में उसे सारणी लाकर भर्ती कराया गया था।
जवान के पास मिले परिचय पत्र के मुताबिक पवन हॉक फोर्स कनकी बालाघाट में तैनात था। उसका जन्म 1995 में हुआ था। पवन की माता गंगा बाई पूर्व जनपद सदस्य रही है।जबकि पिता एमपीईबी में लाइनमैन के पद पर पदस्थ रहे है। पवन दो भाइयों और बहन में छोटा था। जवान के एक्सीडेंट को लेकर पुलिस जांच कर रही है ।अभी और विस्तृत विवरण मिलना बाकी है।
Leave a comment