एक श्रद्धालु की हालत गंभीर ,अस्पताल में भर्ती
खेड़ी (मनोहर अग्रवाल)।महाकुंभ गए श्रद्धालुओं का वाराणसी में एक्सीडेंट हो गया है।मिली जानकारी के मुताबिक बैतूल के समीप ग्राम महदगांव निवासी सृष्टि स्कूल के प्राचार्य महेश पाठा गांव के अन्य चार लोगों के साथ अपने निजी वाहन से महाकुंभ गए थे ।
बीती रात प्रयागराज जाते समय वाराणसी के पास जाम में उनकी कार फंस गई सामने खड़े एक ट्रक ने रिवर्स में उनकी वेन को ठोस मार दी जिससे जीप में सवार बैतूल निवासी पंडित महेश बड़ोसकर गंभीर रूप से घायल हो गए उन्हे वाराणसी के छाया
अस्पताल में भर्ती किया गया है।
वही महेश पाठा रामदास परिहार और और अन्य लोगों को मामूली चोट लगी है सभी सुरक्षित है।सृष्टि स्कूल खेड़ी के संचालक प्राचार्य महेश पाठा ने वाराणसी से फोन पर बताया की बैतूल के युवक की हालत गंभीर थी लेकिन उपचार अच्छा
मिल गया वह भी जल्द ही स्वस्थ हो जाएगा ।
Leave a comment