दुर्घटना में तीन लोग हुए घायल
Accident: चिचोली । तेज रफ्तार टवेरा एक मकान में घुस गई। इस दुर्घटना टवेरा चालक सहित दो की मौत हो गई है। जबकि दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए हैं। घटना जिला मुख्यालय से करीब 35 किमी. दूर चिचोली के पास स्थित गोंडू मंडई ग्राम में शुक्रवार रात्रि में घटित हुई। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिचोली में भर्ती कराया गया है।
चिचोली थाना प्रभारी हरिओम पटेल ने बताया कि टवेरा चालक चंडी दरबार से दर्शन कर लौट रहा था। जैसे ही टवेरा क्रं. एमपी 05 टीवी 1822 गोंडू मंडई ग्राम के पास पहुंची अनियंत्रित होकर एक घर में घुस गई। श्री पटेल ने बताया कि बताया कि दुर्घटना में टवेरा चालक माखन सिंह पिता ठाकुरदास बारेल उम्र 26 वर्ष, निवासी ग्राम जर्रापुर, तहसील बुधनी, जिला सीहोर गंभीर रूप से घायल हो गए था जिससे उसकी मौत हो गई। इसी तरह से घर में बैठे दयाराम पिता मानसिंह परते उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम उमरिया, थाना मोहगांव, जिला मंडला की टवेरा की टक्कर में मौके पर ही मौत हो गई।
इस भीषण दुर्घटना में कृष्ण पिता देने जाटव उम्र 20 वर्ष निवासी पीली खंती, आनंद नगर, जिला नर्मदापुरम, दीपाली पिता राम सरेआम उम्र 19 वर्ष, निवासी ग्राम सिंगारपुर, तहसील गोगरी, थाना मोहगांव, जिला मंडला एवं गुलाब शाह पति राम सरेआम उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम सिंगारपुर, तहसील गोगरी, थाना मोहगांव, जिला मंडला घायल हो गए हैं। सभी घायलों को तुरंत सीएससी चिचोली ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर की कार्यवाही
दुर्घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। घटना वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया गया है। बैतूल पुलिस सभी नागरिकों से अपील करती है कि यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करें।
Leave a comment