Accident: छिंदवाड़ा: छिंदवाड़ा में सोमवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा कुंडीपुरा थाना क्षेत्र के घाट परासिया इलाके में दो कारों की आमने-सामने की टक्कर के चलते हुआ।
कार को काटकर निकाले गए शव
घटना दोपहर करीब 3:30 बजे हुई, जब एक परिवार कपुरदा माता मंदिर दर्शन के लिए जा रहा था। तभी उनकी कार नागपुर से आ रही दूसरी कार से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। पुलिस और स्थानीय लोगों को कार को काटकर शव निकालने पड़े।
मृतकों में पिता और चार महीने का बेटा शामिल
छिंदवाड़ा सीएसपी अजय राणा ने बताया कि हादसे में दिनेश उईके (32 वर्ष) और उनका चार महीने का बेटा सागर मौके पर ही काल के गाल में समा गए। एक 29 वर्षीय महिला, जिसकी पहचान अब तक नहीं हो सकी है, की भी मौत हो गई।
घायल: 5 लोगों की हालत गंभीर
हादसे में घायल लोगों की पहचान इस प्रकार की गई है:
- देवांशी (9 वर्ष) पुत्री दिनेश उईके
- वेदांत (11 वर्ष) पुत्र दिनेश उईके
- राजेश साहू (45 वर्ष) निवासी नागपुर
- धीरज ढोके (40 वर्ष) निवासी नागपुर
- महेश भामकर (40 वर्ष) निवासी नागपुर
सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।
मंदिर दर्शन के लिए जा रहा था परिवार
हादसे में घायल धीरज ढोके ने बताया कि वे नागपुर से कपुरदा मंदिर दर्शन के लिए निकले थे। कार में तीन लोग सवार थे। दूसरी ओर, दिनेश उईके रविवार रात अपने पड़ोसी से कार लेकर पत्नी कंचन और तीन बच्चों के साथ सोमवार सुबह मंदिर के लिए निकले थे।
परिचित का बयान
परिचित सज्जू सूर्यवंशी के अनुसार, दिनेश उईके हाल ही में परिवार के साथ रोहना खेह गुरैया, छिंदवाड़ा में आकर बसे थे और जायसवाल पोल्ट्री फार्म में कार्यरत थे।
पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस का कहना है कि दोनों कारें अलग-अलग राज्यों की थीं — एक छिंदवाड़ा (मध्यप्रदेश) और दूसरी नागपुर (महाराष्ट्र) से। परिजनों को सूचना दे दी गई है और मामले की जांच जारी है।
साभार…
Leave a comment