Accident: बैतूल। जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम जीन बोरगांव के पास चलती बाइक को अचानक पीछे से कार ने जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को बैतूल के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया था जहां एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं दो घायलों का उपचार किया जा रहा है। फिलहाल मृतक के शव का कोतवाली पुलिस ने जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अनिल प्रजापति उम्र 25 वर्ष निवासी भैंसदेही गुरुवार दोपहर अपने साले दीपक और साली ज्योति के साथ बैतूल साली ज्योति के इलाज के लिए आए थे। वापस अपने ससुराल चिचोली जा रहे थे। ग्राम जीन बोरगांव के पास चलती बाइक को पीछे से अचानक कार ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार तीनों ही लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद तीनों ही घायलों को बैतूल के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया था जहां अनिल प्रजापति की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि अनिल मजदूरी का काम करता था और उसकी दो माह पहले ही शादी हुई थी। फिलहाल कोतवाली पुलिस द्वारा मृतक के शव का शुक्रवार जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं मृतक के साला और साली का प्राइवेट अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
Leave a comment