Tuesday , 15 July 2025
Home Uncategorized Procession: बाबा महाकाल की हाथी पर निकली बारात
Uncategorized

Procession: बाबा महाकाल की हाथी पर निकली बारात

बाबा महाकाल की हाथी पर निकली बारात

महाशिवरात्रि पर आदिवासी नृत्य और झांकी रही आकर्षण का केंद्र

Procession: बैतूल। बाबा महाकाल की महाशिवरात्रि पर भव्य बारात हाथी पर सवार होकर निकली। इस दौरान आदिवासी नृत्य और झांकी आकर्षण का केंद्र रही। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर थाना महाकाल चौक कोठी बाजार स्थित शिवालय में ऐतिहासिक शिव विवाह महोत्सव का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर बाबा महाकाल दूल्हे के रूप में ओरछा से आई मादा हाथी शीतला पर विराजमान हुए। बारात की शुरुआत महाकाल मंदिर से हुई। बारात चंडी दरबार, भगत चौक, मेघनाद चौक, अखाड़ा चौक और लल्ली चौक से होते हुए मरही माता मंदिर तक पहुंची। फिर वापस महाकाल मंदिर पर आकर समाप्त हुई।


आदिवासी नृत्य दल ने दी प्रस्तुति


बारात में कई आकर्षक दृश्य देखने को मिले। आदिवासी नृत्य दल की प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया। छोटे बच्चों ने लाठी कला का प्रदर्शन किया और विभिन्न कलाबाजियां दिखाईं। भजन मंडलियों की मधुर आवाज और ढोल-नगाड़ों की थाप पर श्रद्धालु झूमते नजर आए। आयोजकों ने श्रद्धालुओं के लिए मार्ग में जगह-जगह भंडारे लगाए। प्रसाद वितरण की भी व्यवस्था की गई। विभिन्न आकर्षक झांकियों ने भी इस धार्मिक आयोजन की शोभा बढ़ाई।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Prediction: 2035 तक 10 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेगा भारत: गोल्डमैन सैश की भविष्यवाणी

Prediction:नई दिल्ली | वैश्विक भू-राजनीतिक परिदृश्य के बदलते रुख के बीच भारत...