Accident: आमला: आमला निवासी बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। घटना शिवपुरी ग्राम में विगत दिवस घटित हुई । थाना आमला मे फरियादी देवीराम पिता निरंजन निवासी शिवपुरी ने रिपोर्ट किया कि रतेडा रोड आमला मे आरोपी चालक लोकेश निवासी रेंगाढाना थाना बोरदेही द्वारा बिना नम्बर की मो.सा. पल्सर को तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाकर लाया और रोड क्रास कर रही महिला प्रमिला को टक्कर मार दिया जिससे महिला प्रमिला पति रामप्रसाद प्रजापति निवासी आमला को गंभीर चोंट लगने से मृत्यु हो गई ।पुलिस ने रिपोर्ट पर अपराध धारा 106 (1) BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
Leave a comment