इस तरफ से उस तरफ हो गया
Truck Driver – सोशल मीडिया पर नई-नई चीजें बार-बार वायरल होती रहती हैं। लोग अपने करतब दिखाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। एक ऐसा ही वीडियो अभी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक ड्राइवर ट्रक से उतरकर चलते हुए दिखाई दे रहा है। ट्रक हाइवे पर फुल स्पीड में चल रहा है और ड्राइवर ने सड़क सुरक्षा को बिलकुल ध्यान में नहीं रखा है, बल्कि उसने अपने करतब को वीडियो में दर्ज कराया है। इस वीडियो को देखकर यूजर्स कड़े प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
- ये खबर भी पढ़िए :- Metro Viral Video | फिर मेट्रो में इंटीमेट हुआ एक कपल, वीडियो हुआ वायरल
सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन | Truck Driver
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि ड्राइवर चलते ट्रक से उतरकर आगे से ट्रक का चक्कर लगाते हुए दूसरे दरवाजे से अंदर आया। फिर वह अपनी ड्राइविंग सीट पर बैठ गया। इस दौरान किसी भी व्यक्ति ने स्टीयरिंग पर नहीं बैठा था। ट्रक हाइवे पर फुल स्पीड में दौड़ता रहा। इस पूरे मामले का वीडियो अंदर बैठे एक और व्यक्ति ने बनाया। वीडियो में सड़क सुरक्षा को पूरी तरह से नजरअंदाज किया गया। यह वीडियो मनोरंजक हो सकता है, लेकिन इसमें सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन किया गया है। हालांकि, पूरे वीडियो में हाइवे पर ट्रक के अलावा कोई और वाहन नहीं दिखा।
हाइवे की सुरक्षा पर उठ रहे सवाल | Truck Driver
इस वीडियो को देखकर यूजर्स हाइवे की सुरक्षा पर सवाल उठा रहे हैं। इस वीडियो को X पर शेयर किया गया है। इसको पोस्ट करने वाले यूजर @PicturesFoIder ने कैप्शन में लिखा है, “भारत शुरुआती लोगों के लिए नहीं है।” इस वायरल पोस्ट पर अभी तक 20 मिलियन से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं। लोगों ने 72 हजार से ज्यादा बार इसे लाइक भी किया है। इस वीडियो पर कई यूजर्स ने कमेंट किया है।
Source Internet
- ये खबर भी पढ़िए :- Bhainse Ka Video | सड़क पर मजे से भैंसे की सवारी करता नजर आया ये शख्स
- #Transportation
- Cargo Transport
- CDL (Commercial Driver's License)
- Commercial Driver
- Delivery
- Freight
- Heavy Equipment
- Logistics
- Long Haul
- News
- newsfeed
- OTR (Over-the-Road)
- Road safety
- Route Planning
- Semi-truck
- Tractor-trailer
- Truck Driver
- Truck Driver Community
- Truck Driver Life
- Truck Driver Lifestyle
- Truck Driver Salary.
- Truck Driving School
- Truck Fleet
- Truck Maintenance
- Truck Stops
- Trucking
- Trucking Industry
- Trucking Jobs
Leave a comment