बड़वानी जिले के खेतिया-पाटी घाट पर हुआ हादसा, ब्रेक फेल होने से बस पलटी, क्रेन से जारी बचाव अभियान
Accident: बड़वानी। मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में मंगलवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। नर्मदा परिक्रमा के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस खेतिया-पाटी रोड के बायगौर घाट पर पलट गई। हादसे में 62 वर्षीय महिला सुगन बाई बद्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक यात्री घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल पांच श्रद्धालुओं को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, हादसा सुबह करीब 9 बजे हुआ, जब MP46ZP7986 नंबर की बस में सवार करीब 60 श्रद्धालु इंदौर से ओंकारेश्वर और बड़वानी होते हुए महाराष्ट्र के प्रकाशा की ओर जा रहे थे। अचानक घाट उतरते समय बस का ब्रेक फेल हो गया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद बस में चीख-पुकार मच गई।
ग्रामीणों और पुलिस ने चलाया रेस्क्यू अभियान
घटना की सूचना मिलते ही खेतिया और पाटी थाना पुलिस बल मौके पर पहुंचा। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बस के शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला गया। घायलों को तुरंत खेतिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल बड़वानी भेजा गया।
क्रेन से जारी बचाव कार्य
बस पलटने के बाद दो श्रद्धालु अंदर फंसे रह गए थे, जिन्हें सुरक्षित निकालने के लिए दो क्रेन और एक जेसीबी मशीन बुलाई गई। विधायक श्याम बर्डे भी मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों की निगरानी की। उन्होंने बताया कि हादसा ब्रेक फेल होने के कारण हुआ है। प्रशासन और पुलिस लगातार राहत कार्य में जुटे हुए हैं। इस दर्दनाक हादसे ने नर्मदा परिक्रमा कर रहे श्रद्धालुओं में दहशत फैला दी है। प्रशासन ने सभी घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता देने और घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
साभार …
Leave a comment