बैतूल-इंदौर नेशनल हाईवे पर भडूस के पास हुआ एक्सीडेंट
Accident: बैतूल। उज्जैन से गोंदिया की ओर जा रही एक स्कॉर्पियो भडूस के पास रैलिंग में घुस गई। इस दुर्घटना में 3 लोग घायल हो गए हैं। स्कॉर्पियो में 7 लोग सवार थे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
7 थे सवार, 3 हुए घायल
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज रविवार की सुबह बैतूल इंदौर नेशनल हाईवे पर भडूस गांव के पास एक्सीडेंट हो गया। इसमें उज्जैन से गोंदिया के तरफ जा रहे श्रद्धालुओं की स्कॉर्पियो कार रेलिंग में घुस गई। घटना में तीन लोग घायल हुए हैं जिन्हें तत्काल 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एंबुलेंस कर्मियों की त्वरित कार्रवाई से सभी घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। वाहन में कुल 7 लोग सवार थे, जिनमें से 3 लोग घायल हुए हैं। राहत की बात यह है कि सभी की जान सुरक्षित है। घायलों में राकेश पिता भाऊलाल, निवासी ग्राम मंढेस्वर, जिला भंडारा (आयु 30 वर्ष),गौरव शैंडे पिता रामभाऊ, निवासी ग्राम आमगांव और अक्षय गिरी पिता विजय गिरी शामिल है ।
नियंत्रण खोने से हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, सभी तीर्थयात्री उज्जैन से गोंदिया महाराष्ट्र की ओर जा रहे थे। हादसे का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि वाहन का नियंत्रण बिगडऩे से यह दुर्घटना हुई होगी। एंबुलेंस टीम की तत्परता और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया । पुलिस मामले की जांच कर रही है।
करंट लगने से युवक झुलसा
बैतूल। जिला मुख्यालय की समीस्थ ग्राम पंचायत बडोरा में घर की छत पर खड़ा एक युवक करंट की चपेट में आ गया जिससे वह झुलस गया है। युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार बडोरा में निशांत उइके उम्र 18 वर्ष छत पर खड़ा हुआ था तभी वह करंट की चपेट में आकर झुलस गया। उसे एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल में भर्तीक राया जहां उसका उपचार किया जा रहा है।
Leave a comment